Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeTop Newsतुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर...

तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…

spot_img
spot_img

PM Narendra Modi Parliament Speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम ने शायराना अंदाज में ही विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। आइए एक नजर डालते है पीएम की शायरियों पर…

PM Modi ने बड़े ही शायराना अंदाज में विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम,समर्थक…उछल रहे थे। और खुश होकर कहने लगे,ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है…अच्छे ढंग से कहा गया है… ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं,वो अब आ रहे हैं…

इन जैसों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है-तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि होने के कारण इनको यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था।

जीवन खपा दिया है… पल-पल खपा दिया है। देश के लिए खपा दिया है… देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए खपा दिया है। देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है वो इनकी समझ से बाहर है और इनकी समझ से ऊपर की बात है।

पीएम ने कहा देश में हर क्षेत्र में, हर सोच में आशा ही आशा नजर आ रही है। सपने और संकल्प लेकर चलने वाला देश है। लेकिन कुछ लोग ऐसे निराशा में डूबे हुए हैं कि क्या कहें…काका हाथरसी ने कहा था- आगा-पीछा देख कर, क्यों होते गमगीन जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन…यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल