Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
HomeNationalअखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- अबकी बार चार सौ पार...

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- अबकी बार चार सौ पार नहीं, 400 हार…

spot_img
spot_img
spot_img

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी प्रचार कर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बिजनौर पहुंचे है। यहां उन्होंने आयोजित चुनावी सभा संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर तीखा प्रहार किया। सपा मुखिया ने कहा अबकी बार चार सौ पार नहीं अबकी बार चार सौ हार।

बीजेपी ने अपने दल को भ्रष्टाचार का गोदाम बना लिया है

उन्होंने आगे कहा, लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले जितने भी लोग हैं, सब जनता के वोट से भगाए जाएंगे। बीजेपी ने अपने दल को भ्रष्टाचार का गोदाम बना लिया है, जितने भी भ्रष्टाचारी हैं अब बीजेपी में हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड पर सच नहीं बोल पा रहे हैं. यह सरकार संस्थाओं को कमजोर कर रही हैं, संस्थाएं बचेंगी तभी लोकतंत्र बचेगा।

जो लोग 400 पार कह रहे है, उन्हें 400 हरा दो

अखिलेश ने आगे कहा, समाजवादी पार्टी ने हार की नहीं सोची मुझे गठबंधन करना था इसलिये कांग्रेस पार्टी को हमने 17 सीट दी हैं, कई लोग कह रहे थे सीट का आकलन करने के लिये जो लोग 400 पार कह रहे है, उन्हें 400 हरा दो। कुछ लोग सपना देख रहे है संविधान बदलने का जो लोग संविधान बदलने की बात कर रहे हैं उनको हार कर दिखाओ।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से पहले पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें पश्चिमी यूपी की बिजनौर सीट पर चुनाव होगी। बिजनौर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. बिजनौर सीट पर समाजवादी पार्टी ने दीपक सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट पर एनडीए गठबंधन की तरफ रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान हैं. वहीं इस सीट पर पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने विजेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी, इस सीट पर बसपा के मलूक नागर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. हालांकि मलूक ने नागर टिकट कटने के बाद बसपा से इस्तीफा दे दिया और वह रालोद में शामिल हो गए।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल