Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeInteresting Factsजानिए कैसे हुई Mother's Day मनाने की शुरुआत? मई महीने के दूसरे...

जानिए कैसे हुई Mother’s Day मनाने की शुरुआत? मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है यह दिन…

spot_img
spot_img

Mother’s Day 2023 : इस दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा मां का होता है, क्योंकि मां जैसा कोई नहीं होता। मां प्यार और त्याग की वो मूरत है जिसकी बराबरी शायद ही कोई कर सके। बच्चे को जन्म देने से लेकर हर सुख और दुख में मां ही है, जो हमेशा बच्चे के साथ खड़ी मिलती है। वैसे तो मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है। बावजूद इसके साल का एक दिन मातृत्व के महत्व को समर्पित किया जाता है, जिसे हम मदर्स डे (Mother’s day) के रूप में मनाते हैं। बता दें कि मई महीने के दूसरे रविवार को भारत मे और अन्य देशों में अलग-अलग तारीख पर मदर्स डे मनाया जाता है, लेकिन आप जानते है ऐसा क्यों? तो आइए जानते है आखिर कैसे हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत और इससे जुड़ी कई रोचक बातें।

Mother’s Day : मां से हर दिन है

इस साल मदर्स डे (Mother’s Day) 14 मई को मनाया जा रहा। हालांकि, किसी एक दिन को मां के नाम करना काफी नहीं होता है, मां से तो हर दिन होता है। मगर, सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस दौर में मदर्स डे मनाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. जिसके चलते कई लोग मदर्स डे काफी धूमधाम से मनाते हैं।

जाने कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत

मदर्स डे की शुरूआत एना जॉर्विस नाम की एक अमेरिकन महिला ने की थी। दरअसल, एना का अपनी मां के तरफ बेहद खास लगाव था। एना अपनी मां से काफी ज्यादा इंस्पायर हुआ करतीं थीं, हालांकि, बाद में अपनी मां की मृत्यु के बाद एना ने शादी न करने का फैसला लेते हुए अपना जीवन अपनी मां के नाम करने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में अपनी मां को सम्मान देने के लिए एना ने मदर्स डे की शुरूआत की, इसीलिए ईसाई समुदाय के कई लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के नाम से भी पुकारते हैं, वहीं यूरोप में इसे मदरिंग संडे कहा जाता है।

मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाते है

एना जॉर्विस ने मदर्स डे (Mother’s Day) की नींव जरूर रखी लेकिन औपचारिक रूप से मदर्स डे की शुरूआत 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। इस दौरान अमेरिकी संसद में कानून पास कर हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का एलान किया गया। तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई जगहों पर मदर्स डे मनाया जाने लगा। वहीं दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मार्च महीने में भी मनाया जाता है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube और Google News पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] दो बेटे और पांच विवाहित बेटियां हैं। कादीपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद ने बताया कि मृतक संत […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल