Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeNationalUP Nagar Nikay Chunav 2023 : माफियाओं की गर्मी निकलकर प्रदेश के...

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : माफियाओं की गर्मी निकलकर प्रदेश के माहौल को ठंडा कर दिया- CM Yogi

spot_img
spot_img

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) के दूसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंचे, यहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं की गर्मी निकलकर प्रदेश के माहौल को ठंडा कर दिया है। आज हर समाज, हर वर्ग का व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।

‘माफियाओं की गर्मी शांत कर दी’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अचानक खराब हुए मौसम को लेकर मजाकिया लहजे में कहा कि पिछले 6 वर्षों में माफियाओं की गर्मी हमने दूर की। इसी कारण उत्तर प्रदेश का ठंडा माहौल भांपते हुए इंद्र भगवान ने अपनी कृपा से आज मई के महीने में भी मौसम को ठंडा कर दिया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन जीने का माध्यम है और यदि इस माध्यम को सही से लागू करना चाहते है तो निकाय चुनाव के इस इंजन को भी तीसरे इंजन के रूप में जोड़ना होगा. सीएम योगी ने यहां कोरोना काल में मुफ्त राशन और कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया।

प्रदेश में 14 से पहले प्रदेश में भय का माहौल था

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 14 से पहले प्रदेश में भय का माहौल होता था, लेकिन हमने सभी गुंडे माफियाओं की गर्मी समाप्त करके अप्रैल और मई के महीने में भी मौसम ठंडा कर दिया। हमने शाहजहांपुर के साथ यूपी को बदलने का कार्य किया। अब रंगदारी नही मांगी जाती व्यापारी शान के साथ कार्य कर रहा है। हमने पटरी व्यापारी के लिए पीएम स्वनिधि के तहत लाभ दिया और उनका कार्य शुरू हो चुका है. गरीबो को पीएम आवास के तहत घर दिए. हर घर जल योजना के तहत हर घर में जल पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि जब सुरेश खन्ना ने नगर निगम शाहजहांपुर की बात कही तो हमने कहा निगम बन जाएगा। आज उन्होंने ये कर दिखाया, जब भी हम कोई विकास की योजना बनाते है खन्ना जी शाहजहांपुर की फाइल आगे बढ़ा देते है। इसके साथ जब भी प्रदेश में कही भी सड़कों की बात होती है तो जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की सड़कों की लिस्ट थमा देते है।

बता दें कि, सीएम योगी ने रविवार को शाहजहांपुर के नवीन नगर निगम में मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के साथ पार्षद पद के प्रत्यशियों के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समेत जनपद के सांसद, विधायक व सभी प्रत्याशी मौजूद रहे. सीएम योगी ने इस दौरान लोगों से बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जिता कर तीसरा इंजन जोड़ने की अपील की।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

spot_img
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल