बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा के प्रांगण में 28 फरवरी 2023 को महान वैज्ञानिक, भौतिक शास्त्री एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी. रमण की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर हाल ही में हुए सीवी. रमण टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के नवादा जिला के टॉपरों को सम्मानित करेगा और उनको नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॅा विनय कुमार चौधरी ने आयोजन पर हर्ष जताते हुए कहा कि जिले के नन्हे-मुन्ने वैज्ञानिकों जो टॉप-3 में होंगे उनका सम्मान राज्य के विज्ञान व तकनीकी विभाग राज्य के राजधानी में करेगा। इस परीक्षा में राज्य स्तर पर सफल होने वाले कुल 10 परीक्षार्थियों को पटना में कार्यक्रम कर लैपटॉप, मैडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुरस्कार के अलावा मेडल और सर्टिफिकेट पटना में दिया जायेगा। चौथे से दशवें स्थान प्राप्त करने वाले को कॉलेज में सम्मानित किया जायेगा ।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सह मीडिया प्रभारी प्रो शुभेन्दु अमित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग का है और यह परीक्षा समाज के हर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान की ज्योत लेके आई है। यह बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जो डर है उसको भी दूर करेगी।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!