Unique Waterfall : यूं तो भारत में सैकड़ों झरने है, इनमें से कई झरने ऐसे है जिनकी खूबसरती लोगों को मोहित कर देती है। आज हम आपको भारत में स्थित एक ऐसे झरने के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ये झरना बेहद ही खूसूरत है, लेकिन इसका पानी पापी लोगों के ऊपर नहीं गिरता। जी हां, शायद आपको हमारी बात सुनकर हैरानी हो रही हो, लेकिन ऐसा ही है। ये झरना काफी पवित्र माना जाा है, साथ ही यह काफी रहस्यमयी भी है। तो फिर चलिए जानते है ये कौन सा झरना (Unique Waterfall) है और इसके पीछे छुपे रहस्य के बारे में…
Unique Waterfall : यहां स्थित है झरना
दरअसल, हम जिस झरने की बात कर रहें है बद्रीनाथ से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे वसुंधरा वाटरफॉल (Vasundhara Waterfall) के नाम से जाना जाता है। यह झरना खूसबरत होने के साथ-साथ काफी अनोखा है। इस झरने की सुंदरता लोगो को स्वर्ग में होने का खुशनुमा अहसास कराती है। एक तरफ बदरीनाथ में भगवान बद्री अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, वहीं, दूसरी तरफ यह पवित्र जल की धारा बहती रहती है।
झरने की खासियत
ग्रंथों के अनुसार यहां पांच पांडवों में सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे। इसकी जलधारा मोतियों जैसी है और करीब 400 फीट ऊंचाई से गिरती है। कहते हैं कि उंचाई से गिरने के कारण इसका पानी दूर-दूर तक पहुंचता है. परंतु अगर कोई पापी इसके नीचे खड़ा हो जाए तो झरने का पानी उस पापी के शरीर से स्पर्श तक नहीं करता. बद्रीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु इस झरने का दर्शन जरूर करते हैं. इसे बहुत पवित्र झरना कहा जाता है। अगर इस झरने के पानी की बूंद किसी के ऊपर गिरती है तो इसका मतलब है कि वो एक पुण्य आत्मा है।
झरने के पानी में है औषधीय तत्व
मान्यता है कि इस झरने के पानी में कई तरह के औषधीय तत्व मौजूद हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि झरने का पानी कई जड़ी-बूटियों वाले पौधों को छूकर नीचे गिरता है। इस कारण से जिस पर भी यह झरने का पानी गिरता है, वह हमेशा के लिए निरोगी हो जाता है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts
दिलचस्प है।