CM Shivraj Singh Viral Video : बचपन में हर किसी के साथ जरूर ये वाक्या हुआ होगा, जब क्लासरूम में टिफिन करते हुए अचानक टीचर ने पकड़ लिया हो और जमकर डांट पड़ी हो। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ भी हुआ, अब आप सोच रहें होंगे कि सीएम का इससे क्या लेना देना। तो आपको बता दें कि महाकाल पथ के लोकार्पण मंच से शिवराज सिंह का एक Video वायरल हो रहा जो इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसमें मामा जी भी कुछ ऐसा ही करते कैमरे में कैद कर लिए गए है। इस वायरल वीडियो में सीएम सबकी नजर से बच कर कुछ खाते हुए दिखाई दे रहें है और इस दौरान उनके बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भी बैठे हुए है, जो उन्हें अचनाक ऐसा करते हुए देख लेते है। जिसके बाद सीएम शिवराज चौंक जाते है। तो चलिए हम भी देखते है कि ये पूरा मामला क्या है जो सोशल मीडिया पर इतना छाया हुआ है।
PM की नजरों से बचकर कुछ खाते नजर आए CM
बता दें कि इस वायरल वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, लोग इसपर एक से एक प्रतिक्रियाएं दे रहें है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि PM मोदी और CM शिवराज एक साथ मंच पर बैठे हुए है। तभी अचनाक CM अपनी जेब से कुछ निकालते है और पहले पीएम मोदी की ओर देखते है, जब उन्हें लगता है कि PM उन्हें नहीं देख रहे तो वो जल्दी से उसे खा लेते है, लेकिन तभी ऐसा करते हुए पीएम की नजर उनपर पड़ जाती है।
पीएम की नजर पड़ते ही चौक गए मामा जी
वीडियो में आप आगे देख सकते है कि जैसे ही पीएम की नजर मामा जी पर पड़ती है वो कुछ सेकेंड के लिए चौंक जाते है और मानो जैसे सोचने लगे हो कि अरे मोदी जी ने तो उन्हें देख लिया लो अब क्या होगा, क्या करूं। इसके बाद सीएम अपनी कुर्सी से उठते है और फिर दोबारा वापस बैठ जाते है, जब उन्हें लगता है कि चलो अब कुछ नहीं होगा, बच गए।
सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ये वीडियो
इस वीडियो को देख यही लगता है कि शायद मामा जी भूल गए की वो एक सीएम है और कैमरे की नजरों में है, जिससे कोई नहीं बच पाता। बता दें कि ये सारा वाक्या कैमरे में कैप्चर हो गया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो गया है।
देखें वीडियो
वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
इस वीडियो को ranutiwari_17 नाम के ट्वीटर हैंडल अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया है, मामा ने जेब में हाथ डाला फिर मोदी जी की तरफ देखा और फिर चुपके से सटाक से काजू निकाल कर खाया तभी मोदी जी ने देखा तो सकपका गए 😆😆
इस वीडियो को देख लोग जमकर हंस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूजर्स एक से एक कमेंट भी कर रहें है। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा स्कूल, छोटे बच्चे और टीचर, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा मामा जी naughty हो लिए।
[…] […]