Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeTop Newsवीर अब्दुल हमीद की जन्मभूमि से JP Nadda ने फूंका लोकसभा 2024...

वीर अब्दुल हमीद की जन्मभूमि से JP Nadda ने फूंका लोकसभा 2024 का चुनावी बिगुल, बोले- PM ने कड़े फैसले से की देश की सुरक्षा

spot_img
spot_img

Ghazipur : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है। दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम योगी ने गाजीपुर के पवहारी बाबा आश्रम में पूर्व सैनिकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जिससे परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का संबंध है। मैं इस भूमि को नमन करता हूं। आज फौज और सीमा की दृष्टि से बदलता भारत है। आज वह भारत नहीं है जो आपने पहले देखा होगा और आज देश की सीमा वह नहीं है जो पहले थी। प्रधानमंत्री जी ने कड़े फैसले लेकर देश की सुरक्षा की है।

भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज

उन्होंने कहा कि बात से गौरवान्वित होता हूं कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। किसी भी प्रकार के संकट में भारतीय जवानों ने अपने जीवन को तत्परता से लगाया और हमारी तथा सीमा की सुरक्षा की है। मेरी आपसे अपील है कि फसली बटेरों से दूर रहें। भारत ना टेररिज्म करता है, ना सहता है। सबको पता है आतंकवाद शब्द कहां से आया है। जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी की सरकार हीरा (HIRA ) है। HIRA का मतलब है- H= Highway, I= Internet, R= Railways, A= Airways।

योगी जी के नेतृत्व में यूपी छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था। उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जब मैं आ रहा था तो देख रहा था कि गाजीपुर कितना बदल चुका है। पहले काशी से गाजीपुर आने में घंटों लग जाते थे, लेकिन आज काशी से गाजीपुर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगते हैं।

जब फौजी ताकतवर बनता है तब देश ताकतवर बनता है

नड्डा ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान अलग-थलग हो चुका है क्योंकि दुनिया को समझ आ गया है कि आतंकवाद की जननी कहां है। साथ ही दुनिया ये भी समझ चुकी है कि भारत ने किस तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री का मानना है कि जब फौजी ताकतवर बनता है तब देश ताकतवर बनता है और देश की सुरक्षा होती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी ग्रोथ 6 गुना हो गई

कौन प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई? ये संदेश है कि सीमा पर देश के जवान अकेले नहीं हैं, देश का प्रधानमंत्री और 130 करोड़ जनता आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी ग्रोथ 6 गुना हो गई है और हम 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं। एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं 85 न जाने कहां चले जाते हैं?

भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। कोरोना के दौरान हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई। भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी से पहले की सरकार में कोई खरीद नहीं हुई। हमारे फौजी भाई मुसीबत में पड़े रहे लेकिन कोई चिंता नहीं की गई। पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट और बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद में घोटाला किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री के आने के बाद फौज को लैस किया गया। अभी पिछले साल तक नेवी के झंडे में सेंट जॉर्ज का क्रॉस था अब उसकी जगह पर छत्रपति शिवाजी की मुहर है। आज डिफेंस का कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में बन रहा है। ये सिर्फ डिफेंस कॉरिडोर नहीं होगा, ये उत्तर प्रदेश का पावर हाउस होगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल