Rahul Gandhi On PM Modi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की सरगर्मियों के बीच नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग भी जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अंबानी-अडाणी पर दिए बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
जानें राहुल गांधी ने क्या लिखा…
राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा, “नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या… सामान्य तौर पर तो आप बंद कमरों में अंबानी-अडाणी बात करते हैं… पहली बार आपने पब्लिक में अंबानी-अडाणी कहा है। आपने कहा कि टेंपो में पैसा देते है तो क्या यह आपका पर्सनल एक्सपिरियंस है क्या… सबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए, पूरी जांच करा लीजिए।
अडाणी-अंबानी को लेकर पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “जितना पैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने अडाणी-अंबानी को दिया है, उतनी ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहा हूं. महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पहली पक्की योजना के माध्यम से हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बीजेपी के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ड्राइवर और खलासी कौन है, देश जानता है.”
भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। pic.twitter.com/62N5IkhHWk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2024
जानें पीएम ने क्या कहा था
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा था कि, “जब से चुनाव की घोषणा हुई है, तब से इन लोगों (कांग्रेस) ने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. मैं तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडाणी-अंबानी से कितना माल मिला है।
पीएम मोदी ने कहा था, उन्होंने (कांग्रेस) पांच साल तक अडानी-अंबानी को गाली दी और रातों-रात सब बंद हो गया. निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है. इसका मतलब है कि आपको चोरी के माल का कुछ लोड टेम्पो मिला है। आपको देश को जवाब देना होगा।