Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeInternationalFree Air Ticket Offer : अगर आप भी जाना चाहते हैं फ्री...

Free Air Ticket Offer : अगर आप भी जाना चाहते हैं फ्री में विदेश, तो ये देश लाया है सुनहरा ऑफर, आज ही बुक कराएं अपनी Ticket

spot_img
spot_img

Hong Kong Free Air Ticket Offer : हर कोई एक बार जीवन में विदेश यात्रा करने का सपना जरुर देखता है, लेकिन कई लोगों के लिए बस यह एक ख्वाब बनकर ही रह जाता है, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति इसके आगे दीवार बन खड़ हो जाती है और ये तमन्ना बस दिल एक कोने में ही दबी रह जाती है। लेकिन आज हम आपके लिए बड़ी कमाल की खबर लेकर आए है, जिसे सुनकर आपको शायद एक पल के लिए हमारी बातों पर यकीन न हो। दरअसल, आपके विदेश घूमने के लिए हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) एक सुनहरा मौका लेकर आया है, जो अपने यहां विदेशी यात्रियों को बुलाने के लिए फ्री एयर टिकट का इंतजाम कर रहा। जी हां चौंक गए न लेकिन यही सच है, चलिए आपको बताते है कि आखिर ये देश ऐसा ऑफर क्यों दे रहा और दे भी रहा तो फ्री एयर टिकट कैसे मिलेगा।

जानें क्यो दे रहा हॉन्ग कॉन्ग क्यों ये ऑफर?

बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये ऑफर दे रहा। बताया जा रहा है कि देश की इकॉनमी का काफी भार पर्यटन उद्योग पर टिका है और कोरोना काल के कारण देश में टूरिस्ट का आना कम हो गया, जिससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब हॉन्ग कॉन्ग एक बार फिर अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कोशिशें कर रहा है, जिसमें ‘हैलो हॉन्ग कॉन्ग’ (Hello Hong Kong) योजना भी शामिल है।

5 लाख एयर टिकट फ्री में बांटे जाएंगे

दरअसल, इस योजना के तहत यात्रियों को 5 लाख एयर टिकट फ्री में बांटे जाएंगे। हॉन्ग कॉन्ग में एक अधिकारी जॉन ली का-चिउ (John Lee Ka-chiu) ने पिछले गुरुवार (2 फरवरी) को कैंपेन भी लॉन्च भी कर दिया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट में हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले से बताया गया है कि यह अभियान महामारी की चरम स्थिति के दौरान सरकारी राहत पैकेज के रूप में एयरलाइंस को दिया गया है, जिससे चल संपत्ति के दबाव को आसान बनाया जा सके। एयरलाइंस को समर्थन देने के लिए पिछले साल अक्टूबर में ये टिकट खरीदे गए थे।

जानें कैसे मिलेगा फ्री टिकट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लाख टिकटों की कुल कीमत 255 मिलियन डॉलर है। जिसकी कीमत आज की इंडियन करेंसी में 20 अरब 96 करोड़ 95 लाख 42 हजार 500 रुपये होती है। इन टिकटों को कैथे पैसिफिक, एचके एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस के जरिए जाएगा।

तीन चरणों में बांटे जाएंगे टिकट

पहले 1 मार्च से 1 अप्रैल तक दक्षिण पूर्व एशिया के लोग इस अभियान का लाभ ले सकेंगे।
इसके बाद 1 मई तक चीन में रहने वाले लोगों का टर्न आएगा।
गर्मियों में हॉन्ग कॉन्ग वासियों को 80,000 और ग्रेटर बे एरिया में रहने वालों को 80,000 मुफ्त हवाई टिकट दिए जाएंगे।

वहीं फॉर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, हॉन्ग कॉन्ग जाने के इच्छुक यात्री एक मार्च से hongkongairport.com पर World of Winners नामक लॉटरी के लिए अपना नाम रिजस्टर करा सकते हैं।

बता दें कि, कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि अगर फ्री टिकट की लॉटरी लग गई तो पासपोर्ट और वीजा का इंतजाम आपको खुद ही करना पड़ेगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल