Viral Video : ‘किसान का नाम सुनते ही लोगों के जहन में खुरपी, कुदाल लिए किसी गरीब शख्स की खेतों में खेती करते या हल जोतते हुए तस्वीर बनती होगी, लेकिन जरा सोचिए अगर आपके सामने कोई किसान महंगी ऑडी कार से उतरकर बाजार में साग-सब्जी बेचता दिखाई दे? शायद आप भी ये देख चौंक जाए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही किसान का वीडियो छाया (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Viral Video : ऑडी से आया बाजार में साग-सब्जी बेचने
दरअसल, केरल के एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाजार में साग-सब्जी बेचने अपनी ऑडी A4 चलाकर गया। इसके बाद उन्हें जिसने भी देखा हैरान रह गया।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वैरायटी फार्मर नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसमें वीडियो में वह ऑडी कार से उतरकर पालक बेचते दिखाई दे रहा हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुजीत खेत से पालक की कटाई करने के बाद उसे बेचने के लिए सड़क के किनारे के बाजार में ले जाता हैं। ऑडी कार से बाजार पहुंचने के बाद वह जमीन पर एक चटाई बिछाता हैं और ग्राहकों को लाल पालक बेचने लगता हैं।
वीडियो शेयर कर लिखा..
सुजीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब मैं ऑडी में गया और पालक बेचा.’ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 7.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जहां कई लोगों ने सुजीत की कड़ी मेहनत और समर्पण की तारीफ कर रहे है। वहीं दूसरी ओर इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन्स भी आ रहे हैं।
देखें वीडियो
सोशल मीडिया का फेमस फेस है ये किसान
दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘वैरायटी फार्मर’ नाम से फेमस 36 वर्षीय सुजीत एसपी काफी पॉपुलर फेस हैं। उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सुजीत एसपी को नवीन कृषि तकनीकों के बारे में जागरूकता फैलाने, विभिन्न फसलें को उगाने और कृषि के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने का श्रेय जाता है, हालांकि, इस बार सुजीत अपने किसी नवीन कृषि पद्धतियों के लिए नहीं बल्कि अपनी सवारी के लिए सुर्खियों में हैं।
बता दें कि, जिस ऑडी ए4 कार से वह लाल पालक बेचने बाजार में गए है, उसकी कीमत 44 लाख रुपये से अधिक है।