Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeTop NewsPM मोदी ने सबसे लंबी यात्रा वाले MV Ganga Vilas Cruise को...

PM मोदी ने सबसे लंबी यात्रा वाले MV Ganga Vilas Cruise को दिखाई हरी झंडी, बोले- विकास की नई रेखा तैयार करेगा क्रूज

spot_img
spot_img

Ganga Vilas Cruise : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुनिया की सबसे लंबी यात्रा पर निकलने वाले गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया। साथ ही गंगा उस पार टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है। यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा।

टेंट सिटी को लेकर कही ये बात

पीएम ने आगे कहा कि ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा विकास की नई रेखा तैयार करेगा। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वर्ल्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं। वहीं टेंट सिटी को लकेर कहा कि इसमें राग से स्वाद तक बनारस का हर रंग देखने को मिलेगा।

दी लोहड़ी की बधाई

इस अवसर पर उन्होंने लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि य़ह उमंग भरा त्योहार है। आने वाले दिनों में हम उत्तरायण, मकर संक्रान्ति, भोगी, बिहू, पोंगल जैसे अनेक पर्व मनाएंगे। मैं देश-दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीन काल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं।

क्रूज टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर देगा

पीएम ने कहा कि भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हों, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है। यह क्रूज टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर देगा। उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी का ये दशक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है। इस दशक में भारत के लोग आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वो तस्वीर देखने जा रहे हैं, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी।

उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में हमने भारत में टूरिज्म सेक्टर के विकास पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही धामिक और तीर्थस्थलों को प्रथामिकता के तौर पर रखा। काशी नगरी इसकी साक्षी बनी। आज गंगा नदी स्वच्छ हो रही हा। बीते वर्ष जितने भी सैलीनी यहां आएं है उससे नाविकों, रेवड़ी वालों व सभी वर्ग को लाभ हुआ है।

नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है काशी

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन भी करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। वाराणसी में अब पर्यटन और रोजगार में बढ़ोतरी होगी ।

प्रधानमंत्री ने टेंट सिटी का भी लोकार्पण किया। गंगापार करीब 33 एकड़ में तीन खंड में आकार ले चुकी टेंट सिटी मे रहने के साथ ही शादी-विवाह, संगोष्ठी और बड़े-बड़े आयोजनो की भी सुविधा होगी। इसमें भारतीय संस्कृतियों की झलक दिखेगी। सिटी में आठ हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक टेट उपलब्ध है।

इसके अलावा PM मोदी ने 1000 करोड़ से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इसमें हल्दिया में मल्टी माइल टर्मिनल, यूपी चार जेटी व बिहार को पांच घाट की सौगात शामिल है। काशी का संत रविदास घाट इसका साक्षी बना। इस वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, आइडब्ल्यूएआइ के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय वाराणसी के विधायकगण मौजूद रहें।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल