Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeNationalUmesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के बेटे का UP STF...

Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के बेटे का UP STF ने किया एनकाउंटर, उमेश पाल हत्याकांड में था फरार

spot_img
spot_img

उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में नाम आने के बाद से ही दोनों की तलाश कर रही थी और आज आखिर सफलता हाथ लगी। दोनों 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही फरार चल रहे थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।

बता दें कि अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम दोनों उमेश पाल मर्डर में केस वांटेड थे। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ की टीम को डिप्टी एसपी नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया। यूपी एसटीएफ की टीम ने मौके से विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं।

एनकाउंटर की खबर उस वक्त सामने आई, जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। उसके पास 200 सवालों की लिस्ट है।

जब अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर दी गई तो वह रोने लगा। अतीक अहमद का भाई अशरफ भी अपने भतीजे असद के मुठभेड़ में मारे जाने पर भावुक हो गया। अतीक अहमद को उमेश मर्डर केस में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। दूसरी तरफ, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि सीएम योगी का आभार व्यक्त करती हूं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल