वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं। उनकी प्रेरणा से कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आकर सेवा कार्य सम्पादित कर रही हैं। इसी क्रम में सर्वं सेवा संस्था ने लोटुबीर बाबा मंदिर से रमना पटेल चौराहे तक सुनसान मार्ग पर सौर ऊर्जा से जलने वाली स्ट्रीट लाइट लगवाई है। इस कार्य की अब सराहना हो रही है। इस रास्ते पर अक्सर लोगों के एक्सीडेंट और चोरी, छिनैती की घटना होती थी जिसपर अब लगाम लगेगा।
संस्था के संस्थापक समाजसेवी संजय भट्टाचार्य और सेक्रेटरी सूरज मौर्या के प्रयासों से यह कार्य सम्पादित हुआ। समाजसेवी संजय भट्टाचार्य ने बताया कि इस सड़क से रोजाना का आना-जाना है। यहां अक्सर रात को गुजरता तो डर लगता था, ऐसे में संस्था के सदस्यों से राय करके लोटुबीर बाबा मंदिर से रमना चौराहा तक 11 सौर उर्जा खम्बा लाइट बैटरी के साथ एवं खम्बे पे 50 लाइट लगाया गया है। इससे क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की लहर है।
संस्था के सेक्रेटरी ने बताया कि इस बात की सूचना जब महापौर अशोक तिवारी जी को हुई तो उन्होंने संस्था के संस्थापक को नगर निगम बुलाकर सम्मानित किया और भविष्य में किसी भी सहायता के लिए बेझिझक कहने को कहा।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts