वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के कुशल मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देशन में ई. हेमंत राज को भारत तिब्बत सहयोग मंच का राष्ट्रीय मंत्री युवा विभाग नियुक्त किया गया।
दायित्व का निःस्वार्थ दायित्व का निर्वहन करुंगा- हेंमत राज
नियुक्ति के बाद हेमंत राज ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वो मंच द्वारा दिए गए दायित्व का निःस्वार्थ बुद्धि व प्रमाणिकता के साथ निर्वहन करेंगें। साथ ही भगवान शिव के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन के आधिपत्य से मुक्त कराने के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में जन जागरण का कार्य करेंगें। उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की कि हमें महादेव इतनी शक्ति प्रदान करें कि स्वयं के द्वारा स्वीकृत किया गया यह कंटकाकीर्ण मार्ग सुगम हो जाये।
बता दें कि, हेमंत राज वाराणसी के प्रमुख समाजसेवी होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में काशी प्रांत के कार्यालय निर्माण विभाग के सहसंयोजक भी हैं। साथ ही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के सानिध्य में 1992 में बनाई गई संस्था दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान में उप्र के प्रदेश संयोजक- आईटी विभाग भी है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts