Friday, May 10, 2024
spot_img
Homeuttar pradeshVBSPU से सुखद स्मृतियों को संजोए अपने विश्वविद्यालयों को लौटी युवा महोत्सव...

VBSPU से सुखद स्मृतियों को संजोए अपने विश्वविद्यालयों को लौटी युवा महोत्सव की टीम

spot_img
spot_img

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव के लिए आई टीम ने शनिवार को अपने अपने विश्वविद्यालयों के लिए सुखद स्मृतियों के साथ रवाना हुई। विभिन्न विश्वविद्यालय से आए शिक्षकों व टीम लीडरों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम और मेजबानी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। शुक्रवार की रात प्रतिभागियों ने लोक गीतों के साथ लोहड़ी महोत्सव मनाया।

युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए आए लोक कलाकार आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने युवाओं से कहा कि नई पीढ़ी को लोक कलाओं में जोड़ने में विश्वविद्यालय की महती भूमिका है। अगर विश्वविद्यालय इसी तरह विद्यार्थियों को अपनी कला के लिए मंच देंगे तो निश्चित तौर पर लोक कलाएं जीवित और फलती फूलती रहेंगीं।

इसी क्रम में ख्यातिलब्ध नाटककार अभिषेक पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालयों के मंच से प्रतिभा निकलकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचतीं हैं।मूक अभिनय के राजकुमार साह ने भी प्रतिभागियों के कला को खूब सराहा। नई दिल्ली से आए बॉलीवुड के कलाकार अखिलेश कुमार ने कहा कि आज की पीढ़ी पढ़ाई के साथ-साथ कला के मर्म को समझेगी तभी वास्तविक भारत का चित्रण हो सकेगा। कला से जुड़े विद्यार्थी की प्रतिभा एक अलग तरीके से निखरती है जिसके दूरगामी परिणाम होते हैं।

नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र व आयोजन सचिव डॉ गिरधर मिश्र ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए समस्त टीम लीडरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम वापसी के समय वित्त अधिकारी संजय कुमार राय,प्रो.रजनीश भास्कर, डॉ गिरिधर मिश्र,डॉ प्रवीण सिंह, सौरभ बी. कुमार,डॉ श्याम कन्हैया सिंह लाल बहादुर जय सिंह सहित परिसर के शिक्षक और वालेंटियर उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल