Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsPM मोदी के जन्मदिन पर ये रेस्टोरेंट दे रहा अनोखा ऑफर, 10...

PM मोदी के जन्मदिन पर ये रेस्टोरेंट दे रहा अनोखा ऑफर, 10 दिनों के भीतर करना होगा ये काम

spot_img
spot_img
spot_img

PM Modi Birthday Special Offer : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 72वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर जहां एक ओर पूरे देश में जगह-जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए है। वहीं दूसरी ओर एक रेस्तरां (Restaurant) में 10 दिनों के लिए एक अनोखा ऑफर दिया जा रहा है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसे जानकर आप दंग तो होंगे ही, लेकिन इस सुनहरे Offer को जानकर काफी खुश भी होंगे। तो चलिए जानते है आखिर ऐसा क्या खास है।

ये है अनोखा Offer

दरअसल, पीएम मोदी के जन्मदिन के खास मोके पर दिल्ली के के एक रेस्तरां में 10 दिनों तक 56 इंच की थाली (56 Inch Thali) परोसी जाएगी। जो भी इस थाली को 40 मिनट खाएगा तो उसे 8.50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं दो विजेताओं को केदारनाथ मंदिर जाने का भी मौका मिलेगा। क्योंकि केदारनाथ पीएम मोदी के पसंदीदा स्थानों में से एक है।

इस होटल में मिल रहा ऑफर

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित आडरेर 2.1 नामक रेस्टोरेंट की ओर से यह ऑफर दिया जा रहा है। जो 17 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक रहेगा। रेस्तरां के मालिक सुवीत कालरा ने बताया कि- ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हमारा रेस्तरां अपनी थालियों के लिए जाना जाता है। 56 इंच की एक थाली में 56 व्यंजनों का समावेश है। यह उनके जन्मदिन को मनाने और उन्होंने जो कुछ इस देश और इसके आम नागरिकों के लिए किया है, उसे सम्मानित करने का एक तरीका है।’’

फ्री ट्रैवलिंग का Offer

कालरा ने कहा कि जो लोग 17 से 26 सितंबर के बीच थाली खाएंगे, उनमें से दो विजेताओं का चुना जाएगा और उन्हें केदारनाथ की मुफ्त यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो कालरा के अनुसार मोदी के पसंदीदा स्थानों में से एक है। थाली में कुल्फी के विकल्प के साथ 20 विभिन्न प्रकार की सब्जियां, विभिन्न प्रकार की रोटी, दाल और गुलाब जामुन होंगे।

थाली में शामिल है 56 डिश

थाली में उत्तर भारत के 56 व्यंजन हैं। दोपहर के भोजन की शाकाहारी थाली करों के साथ 2,600 रुपये, जबकि मांसाहारी थाली की कीमत 2,900 रुपये से अधिक है। रात के खाने की थाली की कीमत अतिरिक्त 300 रुपये प्रति थाली है।’’ कालरा ने कहा कि अगर दो लोगों में से कोई एक व्यक्ति भी 40 मिनट में थाली खत्म करता है तो उन्हें 8.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल