Sunday, September 22, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsAsia Cup : अब अर्शदीप के बचाव में उतरे मोहम्मद शमी, पाकिस्तानी...

Asia Cup : अब अर्शदीप के बचाव में उतरे मोहम्मद शमी, पाकिस्तानी ट्रोल्स की लगाई जमकर क्लास

spot_img
spot_img
spot_img

Asia Cup : रविवार को भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच के सुपर-फोर राउंड में दोनों टीम में हुई भिड़ंत काफी रोमांचक रही। लेकिन इंडियन टीम आखिरी ओवर में मैच से हाथ धो बैठी। भारत ने 181 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 1 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम से आखिरी में एक बड़ी चूक हो गई। जिस कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रवि बिश्नोई द्वारा किए गए 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। यह मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ। अर्शदीप (Arshdeep) को कैच छोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों ने गेंदबाज के खिलाफ प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया और उन्‍हें खालिस्‍तानी करार दिया, जिसमें पाकिस्तानी यूजर्स भी शामिल हैं। अर्शदीप को निशाना बनाए जाने पर कई सीनियर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उनका बचाव किया है। सपोर्ट करने वालों में अब भारत के अनुभवी व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी आगे आए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोल्स की तगड़ी क्लास लगाई है।

”पाकिस्तानी सिर्फ ट्रोल करने के लिए जीते हैं’

शमी ने कहा, ‘पाकिस्तानी ट्रोल्स सिर्फ हमें ट्रोल करने के लिए ही जीते हैं। उनके पास कोई और काम नहीं है। जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे यह नहीं कहते कि आपने अच्छा कैच लिया लेकिन हमें ट्रोल करने आ जाते हैं? अगर दम है तो रियल सोशल मीडिया अकाउंट से आएं, फेक अकाउंट से तो कोई भी मैसेज कर सकता है।’ शमी ने आगे कहा, ‘मैंने भी ट्रोलिंग का सामना किया है और इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरा देश मेरे साथ खड़ा है। मैं अर्शदीप से सिर्फ यही कहूंगा कि इसे आप बाधा ना बनने दें क्योंकि आप बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं।’

वहीं, शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अर्शदीप फिक्र मत करो। हम आपके साथ हैं। आप आने वाले मैचों में पर फोकस करो। ट्रोल्स को मत देखो और ना ही उनके बातें सुनो।

कोहली-हरभजन भी सपोर्ट में उतरे

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व दिगग्ज स्पिनर हरभजन सिंह भी अर्शदीप के सपोर्ट में उतरे। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दबाव में किसी से भी गलती हो सकती है। टीम में माहौल फिलहाल बहुत अच्छा है। हर कोई अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ता है।’

वहीं, हरभजन ने ट्वीट किया, ‘अर्शदीप की आलोचना करना बंद करो। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। हमें अपने भारतीय लड़कों पर गर्व है। पाकिस्‍तान ने बेहतर खेला। शर्म है उन लोगों पर जो इस प्‍लेटफॉर्म पर अर्शदीप और टीम के लिए इतने घटिया शब्‍द बोल रहे हैं। अर्शदीप गोल्‍ड है।’

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल