Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsCWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को...

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर मेडल किया पक्का

spot_img
spot_img
spot_img

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। भारत ने शनिवार को महिला क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से धूल चटाई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में 4 रन के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। स्मृति मांधना के धमाकेदार अर्धशतक के बाद स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने ये जीत हासिल की।

भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां वो गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी। फाइनल मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट शामिल हुआ है।

इंग्लैंड को 6 गेंदों में चाहिए थे 14

भारत ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने 165 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन जुटाए। भारत के लिए स्नेह राणा ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट चटकाया। वहीं, इंग्लैंड की तीन खिलाड़ी रन आउट हो कर पवेलियन लौटीं। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी लेकन मेजबान टीम सिर्फ 9 रन ही जुटा सकी। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 20वें ओवर में बेहद सूझबूझ के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआती पांच गेंदों पर केवल 3 रन दिए। हालांकि, सोफी एक्लेस्टोन ने अंतिम गेंद पर सिक्स जड़ दिया।

नताली सिवर ने बनाए सर्वाधिक रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की। ओपनर सोफिया डंकले (10 गेंदों में 19) डेनिएल व्याट (27 गेंदों में 35) ने पहले विकेट के लिए 28 रन की पार्टनरशिप की। डंकले को तीसरे ओवर में दीप्ति ने एलबीडब्ल्यू किया। इंग्लैंड को दूसरा झटका एलिस कैप्सी (8 गेंदों में 13) के रूप में लगा, जो सातवें ओवर में रन आउट हुईं। व्याट को नौवें ओवर में स्नेल ने बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत दी।

हालांकि, नताली सिवर (43 गेंदों में 41) और एमी जोन्स (24 गेंदों में 31) ने चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर भारत के लिए परेशानी खड़ी कर दी। हालांकि, जोन्स के 18वें औवर सिवर के 19वें ओवर में रन आउट होने से इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा। कैथरीन ब्रंट (0) अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर स्नेह का शिकार बनीं। वहीं, माया बाउचियर (4) और सोफी एक्लेस्टोन (7) नाबाद रहीं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल