Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsPM मोदी के भाई-भतीजावाद वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता का तंज, कहा-...

PM मोदी के भाई-भतीजावाद वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता का तंज, कहा- अपने ही पार्टी के मंत्रियों और उनके बेटों पर हमला किया…

spot_img
spot_img
spot_img

आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए ‘भ्रष्टाचार’, ‘परिवारवाद’ और ‘भाई-भतीजावाद’ जैसे मुद्दों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने भविष्य के भारत के लिए देशवासियों से इसके खिलाफ जंग छेड़ने की अपील की। पीएम मोदी की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने उनपर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने ही मंत्रियों और उनके बेटों पर हमला किया, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभा नहीं देता।

पवन खेड़ा आगे कहा कि प्रधानमंत्री से लोग आज आठ साल का रिपोर्ट कार्ड दिए जाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके संबोधन से केवल निराशा ही हाथ लगी। आज का दिन राजनीतिक बातें करने के लिए नहीं है, हालांकि, कुछ परंपराएं बदली जा रही हैं और यह करने वाले प्रधानमंत्री खुद हैं। पिछले आठ सालों से पीएम अपने ही शब्दों के शिकार होते चले जा रहे हैं और वह बहुत थके हुए दिखाई दे रहे थे।

पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वो उन्हें खुद सताते होंगे – पवन खेड़ा

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री की बातें और शब्द थके हुए थे। उनमें कोई भाव नहीं था, कोई दिल में जज्बा और जुनून नहीं था क्योंकि उन्होंने जो वादे किए थे वो उन्हें खुद सताते होंगे। आगे खेड़ा ने सवाल किया कि कहां गया किसानों की आय दोगुनी करने का वादा? कहां गया सबको घर देने का वादा? कहां गया कालाधन वापस लाने का वादा ? रोजगार और 15 लाख रुपये देने के वादे का क्या हुआ?

बीजेपी की आंतरिक समस्या गिना रहे थे पीएम मोदी – खेड़ा

उन्होंने दावा किया कि ये तमाम वादे प्रधानमंत्री को न ठीक से बोलने देते हैं और न ही सोने देते हैं। खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बीजेपी की आंतरिक समस्या की बात कर रहे थे। एक व्यक्ति ने शायद लॉड्र्स में शतक लगाया होगा, इसलिए वह क्रिकेट में बड़े पद पर पहुंच गए। एक व्यक्ति का बेटा बहुत बड़े थिंकटैंक में है. अब पीएम का हमला क्या अपने ही मंत्रियों पर और अपने ही मंत्रियों के बेटों पर है यह वह खुद ही बताएंगे।

महात्मा गांधी, पटेल, नेहरू और मौलाना आजाद का कद नहीं घटा पाएंगे

उन्होंने कहा कि इससे पहले लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण दिए गए हैं। वहां से निकले एक-एक शब्द ने देश की तकदीर लिखी। उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री परिपक्व भाषण देंगे लेकिन, अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उन्होंने आज के दिन भी ऐसी बात की है। उन्होंने कहा कि “आप महात्मा गांधी, पटेल, नेहरू और मौलाना आजाद का कद तो नहीं घटा पाएंगे। सबको पता है कि किसने आजादी के लिए संघर्ष किया, कौन जेल गया और किसने माफी मांगी और अंग्रेजों से पेंशन ली।

भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से बचाव जरूरी- पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से बचाव जरूरी है. भ्रष्टाचार से हर हाल में लड़ना होगा. बैंक लुटनेवालों की संपत्ति जब्त हो रही है।देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. पहली चुनौती – भ्रष्टाचार और दूसरी चुनौती – भाई-भतीजावाद, परिवारवाद। भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, उससे देश को लड़ना ही होगा. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना भी पड़े, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं।

PM ने इशारों में कांग्रेस पर तंज कसा था!

लालकिले से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिन लोगों ने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े, ऐसी स्थिति हम पैदा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई लोग तो इतनी बेशर्मी तक चले जाते हैं कि कोर्ट में सजा हो चुकी हो, भ्रष्टाचारी सिद्ध हो चुका हो, जेल जाना तय हो, जेल में हों. उसके बाद भी उनका महिमामंडन करने में लगे रहते हैं. उनकी प्रतिष्ठा बनाने में लगे रहते हैं. बता दें कि नेशनल हेरॉल्ड केस में ईडी ने जब गांधी परिवार से पूछताछ की थी तब कांग्रेसियों ने खूब हंगामा काटा था.

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल