Sunday, September 22, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsसमाजवादी पार्टी पर CM योगी का तीखा प्रहार, कहा- गलत हाथों में...

समाजवादी पार्टी पर CM योगी का तीखा प्रहार, कहा- गलत हाथों में था रामपुरी चाकू, जो अत्याचार का जरिया बना

spot_img
spot_img
spot_img

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रामपुर (Rampur) में 72 करोड़ रुपए की लागत वाली विकास की 22 परियोजनाओं के उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रामपुरी चाकू (Rampuri Knife) को लेकर सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम (CM) ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की तरफ था। उन्होंने कहा कि ‘यहां का रामपुरी चाकू पहले गलत हाथों में था और यह चाकू अत्याचार का जरिया बन गया था, लेकिन अब यह चाकू भाजपा (BJP) के सही इरादों के साथ है जो कि आम आदमी, महिलाओं, युवाओं एवं कारोबारियों को सुरक्षा दे रहा है।’ सीएम योगी रविवार को रामपुर पहुंचे थे। रामपुर सीट पर हुए उप चुनाव जीतने के बाद उनका यह पहला दौरा है।

पहले की सरकार ने रामपुर का इस्तेमाल ‘मांद’ की तरह किया

सीएम योगी ने कहा कि ‘पहले की सत्तारूढ़ सरकार ने अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए रामपुर का इस्तेमाल एक ‘मांद’ की तरह किया। इलाके में विकास की किसी भी योजना व परियोजनाओं को लागू नहीं किया गया। इस जगह ने अपनी पहचान खो दी थी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों ने भाजपा में विश्वास जताया है, अब यह इलाका विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

रामपुर का चाकू अब निवेश का माध्यम भी बन गया है’

उन्होंने दावा किया, ‘200 साल पुराने मदरसा आलिया को निजी संस्थान में बदलने की कोशिश की गई। वहां रखी दुर्लभ पांडुलिपियों को बिना किसी अनुमति के कब्जे में लेने की कोशिश की गई। हालांकि भाजपा सरकार ने उन पांडुलिपियों को बचाने का काम किया और किसी को भी ऐसी चीजों से खेलने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘रामपुर का सिटी मांटेसरी स्कूल, जहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ठहरा करते थे, उस पर भी कब्जा करने की कोशिश की गई।’ सीएम ने कहा कि रामपुर का चाकू अब निवेश का माध्यम भी बन गया है। जरूरी है कि हम सभी इस विकास का हिस्सा बनें। रामपुर अब बदल रहा है और यहां देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया गया है।

एक नए युग की शुरुआत होगी- सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामपुर के लोग विकास, सुरक्षा और खुशहाली के साथ खड़े हुए और एक नए युग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जनता ने घनश्याम लोधी को रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलाकर इसका स्पष्ट संदेश भी दे दिया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उस सरकार में अपने लाभ के लिए योजनाएं बनायी जाती थीं। पैसा तो सरकार का होता था लेकिन निहित स्वार्थों के कारण कोई काम नहीं होता था। यही कारण है कि रामपुर का राजकीय मुर्तुजा इंटर कॉलेज एक पार्टी विशेष (सपा) का कार्यालय बन गया था।’

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल