Monday, May 20, 2024
spot_img
HomeTop Newsदिल्ली विधानसभा में बोले CM kejriwal, कल केंद्र में हो सकती है...

दिल्ली विधानसभा में बोले CM kejriwal, कल केंद्र में हो सकती है हमारी सरकार

spot_img
spot_img

New Delhi : दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ होने के बाद ​मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सदन में अपना पक्ष रखते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि कोई भी सरकार जीवनभर नहीं रहेगी, कल केंद्र में हमारी सरकार हो सकती है। हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये सामंतवादी मानसिकता है कि गरीबों को आगे नहीं बढ़ने देना है।

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…. कौन है

सीएम केदरीवाल ने कहा LG साहब कह रहे हैं, देश में ही ट्रेनिंग करवा लो, क्यों करवा लें? हम किसी से कम हैं क्या, गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं दिला सकते क्या? दिल्ली की जनता का पैसा है, हम तो ऐसे ही करेंगे, सवाल यह है कि ऐसा कहना वाला LG कौन है? कौन है LG? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…. कौन है LG हमारे सिर पर आकर बैठ गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है कि एक राज्य में चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी एक व्यक्ति की चलनी चाहिए. मैं, एलजी साहब से मिलने गया था, आज मैं विस्तार से बताऊंगा कि क्या बात हुई?

कल केंद्र में हमारी भी सरकार हो सकती है

उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि बीजेपी के विधायक भी मेरे साथ बैठक में मौजूद होते. दुनिया में कुछ भी पर्मानेंट नहीं है. कोई यह सोचे कि आज हमारी सरकार है, हमेशा हमारी रहेगी, तो ऐसा नहीं है. केंद्र में उनकी सरकार है, उनके एलजी हैं। कल ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र में हमारी सरकार हो, दिल्ली में हमारे एलजी हो…हो सकता है कि दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी या हमारी सरकार हो. हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारा एलजी ऐसे परेशान ना करे. हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल