Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsAsia Cup : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले प्रियंका गांधी को को...

Asia Cup : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले प्रियंका गांधी को को याद आया कराची का वो मैच, टीम India को दी खास शुभकामनाएं

spot_img
spot_img
spot_img

Asia Cup : 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup) का आगाज हो चुका है। आज दूसरे दिन भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच महामुकाबला होने वाला है। अब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हो तो इसे लेकर तो हर किसी उत्सुकता और बढ़ जाती है। इस मैच का देश-विदेश के लोगों को ही नहीं बल्कि राजनेताओं (leaders) को भी बेसब्री से इंतजार है। दुबई (Dubai) के स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच के लिए राजनेताओं की तरफ से भी टीम इंडिया को शुभकामाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। वहीं कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी Asia Cup 2022 के मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Asia CUp

प्रियंका गांधी का मैसेज

प्रियंका गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, कि ‘मेरी एक स्पेशल मेमोरी है, कई साल पहले मैं कराची (karachi) गई थी, इंडिया और पाकिस्तान (India-Pakistan) के मैच को देखने के लिए। मैं उस क्षण को कभी नहीं भूल सकती जब इंडिया जीती। जितने भी हम नेता थे, चाहे बीजेपी के थे या कांग्रेस के, सब इतने खुश थे कि कूदने लग गए खुशी है। 28 अगस्त को इंडिया और पाकिस्तान का एशिया कप का मैच है। पूरे देश की तरफ से, अपनी तरफ से, पूरे परिवार की तरफ से अपनी टीम को बहुत- बहुत शुभकामनाएं। बेस्ट ऑफ लक। जी जान से खेलिए और जीतकर आइए।

Asia Cup

टीम इंडिया के पास है मौका

वहां दोनो देशों के बीच मैच की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 वर्षों से द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं खेली गई और ऐसे में वह किसी बड़े टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं। इस तरह से हुए एक दूसरे के खिलाड़ियों के खेल से अपरिचित रहते हैं। पिछली बार जब भारत ने पाकिस्तान का सामना किया था तो इसी मैदान पर भारतीय टीम को बुरी तरह से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिस शाहीन ऑफरीदी ने भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था वो इस बार चोटिल हैं और एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली के लिए भी यह एक अहम मौका होगा जब वह अपनी पुरानी लय को हासिल कर सकें।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल