Monday, May 20, 2024
spot_img
HomeSpecial StorySukhant Funeral : दिल्ली के Trade Fair में नया कारोबार, अर्थी को...

Sukhant Funeral : दिल्ली के Trade Fair में नया कारोबार, अर्थी को कांधा देने का शुरु हुआ व्यापार

spot_img
spot_img

Delhi Trade Fair : अगर आपके पास आइडिया है तो आपको पैसा कमाने में देर नहीं लगेगी, इसका एक जीता जागता उदाहरण है दिल्ली के ट्रेड फेयर में सुखांत फ्यूनरल (Sukhant Funeral) नाम की एक कंपनी का स्टाल, जो अंतिम संस्कार कराती है। जी हां, ये अपने आप में एक अजूबा व्यापार है और साथ में समाज के गाल पर तमाचा भी है, जो इस कंपनी को अंतिम क्रिया करने की जिम्मेदारी देंगे। क्या आज वाकई में किसी के पास इतना समय नहीं है जो अपनों की अर्थी को कांधा दे सकें। ये मय्यत का स्टाल हमारी न्यू जेनरेशन की सोच को बंया, करता है कि हमारी आगे आने वाली पीढ़ी किस ओर जा रही है, जो ये नौबत आन पड़ी कि अब कोई कंपनी दाह संस्कार का काम करेगी।

कंपनी देगी कंधा, नाई, कफन, शवदाह की सुविधा

क्या सच में रिश्ते नाते बेमतलब साबित हो रहे हैं कि अब मैय्यत की स्टाल की ओर कदम बढ़ाना पड़ रहा है? लेकिन बदलते हालात में क्या हम मानवीय रूप से इतने कमजोर होते जा रहे हैं कि अंतिम संस्कार जैसी महत्वपूर्ण परंपरा के निर्वाह के लिए किसी कंपनी के सहारे की जरूरत पड़ने लगी है। इस कारण ये सारे सवाल भी खड़े होने लगे हैं। इत्ता ही नहीं, ये कंपनी कांधा दिलवाने के साथ ही नाई, कफन, शवदाह आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी।

मौत से पहले अर्थी की प्री बुकिंग की सुविधा

कंपनी के लोग अर्थी भी सजाएंगे, दाह संस्कार भी करेंगे। अस्थि विसर्जन का भी दायित्व कंपनी के वर्कर ही संभालेंगे। ग्राहक अपनी मौत से पहले इस सुविधा की प्री बुकिंग भी करा सकता है। वहीं कंपनी के सामने लगी अर्थी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लोग कह रहे हैं कि अब निश्चिंत होकर मरें, अगर आपके पैसे हैं तो चार लोग कंधा देने के लिए मिल जाएंगे।

जहां एक ओर इस कंपनी ने सभी को हैरान कर के रख दिया वहीं दूसरी ओर ये भारत जैसे मजबूत सामाजिक ढांचे की खोखले पन को भी बंया कर रही है।

देना होगा ये चार्ज

बता दें कि कंपनी सुखांत फ्यूनरल की वेबसाइट पर आपको दाह संस्कार कराने की तीन प्लान तैयार किए गए हैं। प्री-प्लान मोक्ष, अतिम संस्कार सर्विस और अदर सर्विस। प्री-प्लान मोक्ष प्लान में अंतिम यात्रा पहले ही बुक की जा सकती है, इस प्लान की कीमत 37,700 रुपये रखी गई है। यह कंपनी कानूनी मदद, श्रद्धांजलि के वीडियो, शोक संदेश, शोक सभा, रुदाली, अस्थि विसर्जन और अंगदान जैसी सुविधाएं भी दे रही है।

सोशल मीडिया पर बना लोगों के लिए चर्चा का विषय

यानि कि अब आप कुछ पैसे खर्च कुछ करके मरने से पहले ही अपने अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी कर सकते हैं। बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर कंपनी की ये तस्वीरें वायरल हो रही है, लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है, तो कुछ लोगों कंपनी के इस प्लान की काफी तारीफ करते भी दिखाई दे रहे है।

जैसे आज डिजिटल युग के साथ बहुत कुछ बदल गया है, जिस तरह टेक्नॅालजी का विस्तार होने से लोग पुराने गैजेट्स को भूल रहें है ठीक उसी तरह बदलते समय के साथ-साथ लोग अपने रिश्ते-नातों संस्कारों और रीति-रिवाजों की बलि चढ़ाते जा रहें हैं। आज एकल परिवारों का चलन बढ़ गया है, कई बच्चे ऐसे है जो अपने मां-बाप को छोड़ दे रहे हैं वे लोग वृद्धाश्रमों में जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं। समाज के ऐसे लोगों के लिए ये कंपनी शायद काफी अच्छी साबित होगी, क्योंकि वो चंद पैसे खर्चे कर इस कंपनी को अंतिम क्रिया की जिम्मेदारी देकर अपने दायित्वों से मुक्ति जो पा लेंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल