Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsमहंगाई-बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्लाबोल, सड़क से संसद तक नेताओं ने काली...

महंगाई-बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्लाबोल, सड़क से संसद तक नेताओं ने काली पोशाक में निकाला मार्च

spot_img
spot_img
spot_img

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) दिल्ली में बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के तमाम नेता काले कपड़े पहनकर इन मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उसकी यह मोर्चाबंदी संसद भवन से लेकर सड़क तक दिख रही है। सदन में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित कई नेता काले कपड़ों में पहुंचे। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी नेता काले कपड़े पहने, बांह पर काली पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी काले कुर्ते और काली पगड़ी पहने नजर आए। यही नहीं, राहुल गांधी भी काली शर्ट में संसद भवन पहुंचे।

कुछ ने काली पट्टी बांधी, कुछ ने काली पगड़ी पहनी

कांग्रेस के लगभग सभी सांसदों ने काला पोशाक पहना है। कुछ सांसदों ने काली पट्टी और कुछ ने काली पगड़ी पहनी है। अपने विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस महंगाई के खिलाफ एक बड़ा संदेश देने की कोशिश में है। कांग्रेस की योजना आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की भी है। एनडीएमसी के इलाके में दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है, ऐसे में कांग्रेस का मार्च आगे बढ़ पाएगा या नहीं इस पर संशय है। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। यहां प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।

राहुल का सरकार पर आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार लगातार झूठ बोल रही है। देश में महंगाई एवं बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि कोरोना से देश में पांच लाख के करीब मौत हुई जबकि सरकार कहती है कि सब ठीक है, ऐसा कुछ नहीं हुआ। राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है। हमारी लड़ाई एक पार्टी से नहीं बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर है।’ राहुल ने आरोप लगाया कि देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भाजपा एवं आरएसएस का नियंत्रण हो चुका है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा जब उन पर हमला करती है तो वह उन हमलों से सीखते हैं।

भाजपा ने किया पलटवार


कांग्रेस नेता के इन आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी यदि सत्य बोलते हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि वह जमानत पर क्यों हैं? भाजपा नेता ने कहा कि केवल पांच लाख रुपए लगाकर कांग्रेस को 5000 करोड़ रुपए की नेशनल हेराल्ड की संपत्ति दिल्ली, लखनऊ, पटना अन्य जगहों पर मिल गई। प्रसाद ने पूछा कि ‘आपको बेल नहीं मिलेगी तो आप संस्थाओं पर आरोप लगाएंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल