Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsयोगी सरकार ने दिया Shivpal Yadav को झटका, जारी किया ये आदेश

योगी सरकार ने दिया Shivpal Yadav को झटका, जारी किया ये आदेश

spot_img
spot_img
spot_img

UP News : उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के चीफ शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की सिक्योरिटी Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी में कर दी है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने एक लेटर जारी कर दी। बता दें कि, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha Bypoll) में आजकल शिवपाल यादव अपने भतीजे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ पुराने विवाद भुलाकर उनकी पत्नी डिंपल यादव के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बीच सिक्योरिटी घटाने का ये फरमान सामने आया है।

घटाई शिवपाल यादव की सुरक्षा

UP पुलिस की ओर से आदेश जारी किया गया है कि विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी में कर दी गई है।

बहू डिंपल के लिए कर रहें चुनाव प्रचार

बता दें कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, बीजेपी की ओर से रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा गया हैं। दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। चाचा शिवपाल डिंपल के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहें है, क्योंकि इस सीट से जीत हासिल करना सपा लिए साख की बात है।

एक समय था, जब शिवपाल और अखिलेश के रास्ते एक दूसरे से अलग हो गए थे, शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना ली। जिसे वे बेटे आदित्य के साथ मजबूत करने में जुटे रहे। हालांकि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले दोनों फिर एक साथ आए, लेकिन चुनाव में मिली करारी हार के बाद अखिलेश शिवपाल से कटे-कटे से रहने लगे। सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शिवपाल को चुनावी नतीजे आने के बाद हुई पहली बैठक तक में नहीं बुलाया गया। इसी को लेकर शिवपाल अक्सर अखिलेश पर निशाना साधते रहते थे। शिवपाल और अखिलेश की लड़ाई को बीजेपी ने अपने लिए अवसर के तौर पर देखा। शिवपाल को लुभाने के लिए योगी सरकार ने उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दे दी।

एक मंच पर साथ दिखें चाचा और भतीजे

अब जब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव फिर एकजुट दिखाई दे रहे है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से चाचा शिवपाल सारे गिले-शिकवे भूलकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। शिवपाल खुले मंच से यह कहते फिर रहे हैं कि बहू (डिंपल यादव) ने फोन पर उन्हें मनाया। बहू के मनाने पर वह वापस आए हैं। शिवपाल ने यह भी कहा कि उन्होंने डिंपल से कह दिया है कि यदि अखिलेश ने फिर से उनके साथ कुछ गलत किया तो वह उनकी गवाह बनें। मैनपुरी में प्रचार के दौरान भी अखिलेश और शिवपाल एक साथ मंच पर दिखाई दिए। यही नहीं अखिलेश ने शिवपाल के पैर तक छुए। शायद अखिलेश के साथ शिवपाल की बढ़ती नजदीकि देख योगी सरकार ने उनको झटका देने की जरूरत समझी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल