Vikram Gokhale Passes Away : सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का 77 साल की उम्र में आज निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वे लंबे समय से उनकी हालत खराब चल रही थी। पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में उनका का इलाज चल रहा था, जहां विक्रम गोखले ने आज आखिरी सांस ली।
बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में बनाई थी खास जगह
बता दें कि जाने माने अभिनेता विक्रम पुणे में ही पत्नी के साथ रहते थे। विक्रम गोखले के निधन से उनके परिवार वालों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। विक्रम गोखले ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘परवाना’ से की थी। इसके बाद उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, अग्निपथ’से लेकर दे दनादन जैसी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकरी से लोगों का दिल जीत चुके हैं। वो आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आए थे।
बता दें कि विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने न केवल हिंदी सिनेमा में बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी (Acting) से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।
लंबे समय से खराब थी तबीयत
बताया जा रहा है कि एक्टर की तबीयत (Health) लंबे समय से खराब चल रही थी। पिछले 18 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे, जहां आज आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए।