रिपोर्ट- सरताज खान
दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ओखला विधानसभा में कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे डेमोलेशन, जल निकासी, पेयजल की कमी, सीवरेज की बदतर स्थिति, सड़कों की खराब हालत, सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर शांतिपूर्न धरना दिया। इस धरने में दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
गांधीवादी विचारों पर आधारित विरोध
कांग्रेस नेता खतीब खान ने इस मौके पर कहा कि वे गांधीजी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं और उन्हीं के विचारों को अपनाकर लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए जनहित के मुद्दों को उठाते हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार द्वारा ओखला के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार अब और सहन नहीं होगा। खान ने राज्य सरकार से अपील की कि वे इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें।
सैकड़ों लोग हुए धरने में शामिल
धरने में अरफा खानम, परवेज आलम खां, जिया चौधरी, फैजुल अजीम, दानिश अलीम, हेदायतुल्लाह, मोइनुद्दीन गरगज़नी समेत सैकड़ों स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता दिखाई।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts