स्कूलों में छुट्टी की नाम सुनते ही बच्चों में चेहरे खिल उठते है, उनमें एक अलग तरह की खुशी देखने को मिलती है। बच्चे सोचते है कब छुट्टी मिलें और कब मस्ती करें, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई बच्चा छुट्टी के नाम पर मायूस हो जाएं। दरअसल, केरल के वायनाड की रहने वाली सफूरा नौशाद जो कि कक्षा 6 की छात्रा है, वह स्कूलों में मिल रही छुट्टियों से परेशान हो गई और बच्ची डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को ईमेल भेज दिया। सफूरा की ओर से भेजा गया यह ईमेल अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा और जमकर वायरल हो रहा है।
बच्ची ने वायनाड जिले के कलेक्टर ए गीता को ईमेल लिखकर कहा है कि स्कूलों में मिल रही छुट्टियों के चलते अब… लगातार चार दिनों तक घर में रहना मुश्किल हो गया है। सफूरा नौशाद ने अपने ईमेल में स्कूलों को और छुट्टियां ना देने के लिए कहा है.। छात्रा से ईमेल मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ए गीता ने स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पर शेयर कर दिया। साथ ही, ईमेल का जवाब भी दिया है।
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने दिया जवाब
सफूरा नौशाद के ईमेल का जवाब देते हुए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा कि, उनके हाथों में इस देश और दुनिया का भविष्य सुरक्षित है। माता-पिता, शिक्षक, सरकार और समाज सभी इस पीढ़ी पर गर्व कर सकते हैं।
स्कूलों की छुट्टियों से परेशान बच्ची
बता दें कि, शनिवार रविवार को छुट्टी के बाद वायनाड जिले में शिक्षण संस्थान सोमवार को नहीं खुले। भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया। वहीं केरल सरकार ने पहले ही मुहर्रम के चलते मंगलवार को छुट्टी देने की घोषणा कर रखी है। इसके चलते लगातार चार दिन स्कूल बंद रहे। स्कूलों में लगातार मिल रही छुट्टी से परेशान होकर सफूरा नौशाद ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को ई-मेल लिखकर छुट्टी ना देने का अनुरोध किया। बच्ची ने कहा कि अब बुधवार को स्कूल बंद ना करें. वहीं, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने बच्ची के स्कूल और पढ़ाई के प्रति जोश की तारीफ की है।