Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsSCO Summit : PM मोदी ने रूस को दिया शांति मंत्र, पुतिन...

SCO Summit : PM मोदी ने रूस को दिया शांति मंत्र, पुतिन बोले- “युद्ध तो यूक्रेन चाहता है, हम तो शांति के पक्षधर हैं”

spot_img
spot_img
spot_img

SCO Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बैठक के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्योता दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 22 साल से हमारी दोस्ती मजबूत हो रही है। हम शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे।

भारत-रूस के संबंध आने वाले समय में और गहरे होंगे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी कई बार फोन पर बातचीत हुई है। हमें मिलकर काम करना होगा। आज का युग युद्ध का नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत-रूस के संबंध कई गुना बढ़े और आने वाले समय में हमारे संबंध और गहरे होंगे। वहीं, बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री इससे अवगत हैं। युद्ध जल्द खत्म करना चाहता हूं, इसके अलावा भारत को आजादी के 75 साल होने पर पुतिन ने बधाई दी।

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अधिक होगी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ के शिखर सम्मेलन में खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा संकट से निपटने के लिए लचीली आपूर्ति शृंखला की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर इस साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी।

पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद दुनिया के सामने आर्थिक रूप से पटरी पर लौटने की चुनौती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 और यूक्रेन में उपजे हालात के कारण वैश्विक आपूर्ति शृंखला बाधित हुई है, जिससे खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा संकट पैदा हुआ।

भारत SCO देशों के बीच आपसी सहयोग का समर्थन करता है

मोदी ने भारत के आर्थिक विकास का जिक्र करते हुए कहा कि भारत एक विनिर्माण केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में इस साल 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने की उम्मीद है और यह दर दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी। मोदी ने कहा कि भारत एससीओ देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग का समर्थन करता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल