Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsराजपथ का नाम बदलने को लेकर PM मोदी पर बरसे सत्यपाल मलिक,...

राजपथ का नाम बदलने को लेकर PM मोदी पर बरसे सत्यपाल मलिक, कही ये बड़ी बात

spot_img
spot_img
spot_img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा (Central Vista) एवेन्यू का उद्घाटन किया। साथ ही कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नए स्वरूप को भी देश को समर्पित किया। वहीं राजपथ का नाम बदले जाने को लेकर मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल (Governor) सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि वह हर तीसरे दिन उद्घाटन करते हैं, इस बार कुछ नहीं रहा होगा तो राजपथ का नाम बदलकर उसका उद्घाटन कर दिया।

‘राजपथ’ का नाम बदलने की जरुरत नहीं थी

दरअसल, बुलंदशहर के गांव मूढ़ी बकापुर में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राजपथ’ अंग्रेजों का दिया हुआ नाम नहीं है इसलिए नाम बदलने की कोई जरूरत नहीं थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.’

‘इस्तीफा मेरी जेब में पड़ा है’

मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि किसान आंदोलन के बाद से उनकी जेब में इस्तीफा पड़ा है। जब भी उनसे कहा जाएगा कि उनकी बातों से सरकार को नुकसान पहुंच रहा है तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने एक बार फिर एमएसपी का मुद्दा उठाया और कहा कि अगर एमएसपी लागू नहीं हुई तो जंग किसानों और सरकार के बीच एक बड़ी लड़ाई छिड़ना तय है।

पीएम मोदी ने ‘राजपथ’ को गुलामी का प्रतीक बताया

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ (Kartavya Path) का उद्घाटन किया जिसे ‘पहले राजपथ’ के नाम से जाना जाता था। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्स-वे यानि ‘राजपथ’ आज से इतिहास की बात हो गया है और हमेशा के लिए मिट गया है।

बता दें कि, मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल (Governor) सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) पिछले काफी समय ऐसे बयान देते रहे हैं जो मोदी सरकार को मुश्किल में डाल देते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल