Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop News10 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स अलग होने जा रहे रवींद्र जडेजा!...

10 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स अलग होने जा रहे रवींद्र जडेजा! ये है बड़ी वजह…

spot_img
spot_img
spot_img

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर काफी खराब रहा है। इस सीजन के बाद से ही स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच दरार बढ़ती जा रही है। इसी बीच अब ये खबर आ रही है कि आने वाले समय में जडेजा आने वाले समय में सीएसके से नाता तोड़ सकते हैं। आईपीएल 2022 के बाद से दोनों के बीच आपसी रिश्तों में कड़वाहट सामने आई थी। रवींद्र जडेजा साल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा बनते आ रहे हैं।

बता दें कि सीएसके अपने खिलाड़ियों को एक परिवार की तरह मानती है। ऐसे में फ्रेंचाइजी पूरे साल खिलाड़ियों के संपर्क में रहती है। लेकिन भारतीय टीम में वापस करने से पहले एनसीए में रिहैब में रहे जडेजा ने चेन्नई से कॉन्टेक्ट नहीं किया। जडेजा अपनी फ्रेंचाइजी के साथ तीन महीने से संपर्क में नहीं है। वह सीएसके की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जडेजा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें रिहैब से गुजरना पड़ा था।

जडेजा ने बीच सीजन छोड़ी कप्तानी

चेन्नई स्क्वाड का अहम हिस्सा रहे जडेजा को इस साल आईपीएल के 15वें सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने का मौका मिला था। हालांकि, वह बतौर कप्तान छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने 8 मैचों में कमान संभाली और टीम सिर्फ दो मुकाबले जीतने में कामयाब रही। कप्तानी का असर जडेजा की बैटिंग और बॉलिंग पर काफी पड़ा। ऐसे में जडेजा ने बीच सीजन अचानक कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद चेन्नई की बागडोर फिर से दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के हाथों आ गई।

सोशल मीडिया से हटाए पोस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से टीम के 2021 और 2022 सीजन से संबंधित सभी पोस्ट भी हटा दिए हैं. इससे ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा आईपीएल 2023 से पहले सीएसके से अलग हो सकते हैं. हाल ही में उन्होंने फ्रेंचाईजी की एक पोस्ट से भी अपना कॉमेंट डिलीट किया, जिसमें उन्होंने अगले 10 साल तक CSK के साथ जुड़े रहने की बात कही थी. जडेजा और CSK ने एक-दूसरे को काफी समय पहले अनफॉलो भी कर चुके हैं.

IPL 2022 में जडेजा का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वह गेंद और बल्ले से कमाल करने में विफल रहे थे. यहां तक कि उन्हें खराब फील्डिंग के लिए भी आलोचना झेलनी पड़ी. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2022 के 10 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना सके. वह 7.51 के इकोनॉमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए. जडेजा ने 8 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी, जिसमें से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली, बाकी के 6 मैच में हार का सामना किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल