Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsरेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की शानदार सुविधा, चैन की नींद...

रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की शानदार सुविधा, चैन की नींद ले सकेंगे यात्री, नहीं छूटेगा स्टेशन

spot_img
spot_img
spot_img

भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक माना जाता है। वहीं रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार अपनी सर्विसेस में सुधार के साथ नए-नए अपडेट कर रही है। अब रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सर्विस की शुरूआत की है। अब आप ट्रेन में स्टेशन छूटने की चिंता किए बगैर आराम से सो सकते हैं। अब रेलवे आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपको जगा देगा। इससे आपका स्टेशन भी नहीं छूटेगा और आप आसानी से आराम कर सकेंगे।

रेलवे की इस खास सर्विस का नाम है ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म (Destination Alert Wakeup Alarm). कई बार ट्रेन में लोगों को नींद आ जाती है और इस चक्कर में उनका स्टेशन छूट जाता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही ये सुविधा शुरू की गई है। आम तौर पर ऐसा रात के वक्त ही होता है।

चैन की नींद ले सकेंगे यात्री

रात में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बेहतरीन सर्व‍िस शुरू की है। इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकेंगे. नींद के दौरान आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना है, उसके न‍िकलने की च‍िंता नहीं रहेगी। जी हां, रेलवे की तरफ से शुरू की गई यह सुव‍िधा आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा देगी. इससे आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप अच्‍छी तरह नींद ले पाएंगे।

इस धांसू सर्व‍िस के ल‍िए चुकाने होंगे 3 रुपये

इस सर्व‍िस के तहत सफर करने वाले मुसाफ‍िर 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं। रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक म‍िलने वाली इस सुव‍िधा का फायदा कोई भी उठा सकता है। इसका फायदा यह होगा क‍ि इस सर्व‍िस को लेने पर आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा. इसके ल‍िए आपको महज 3 रुपये चुकाने होंगे।

139 पर करें पूछताछ

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं।

20 मिनट पहले मिलेगा अलर्ट

इस सेवा का फायदा ट्रेन में कोई भी यात्री उठा सकता है। ये सुविधा यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी. रेलवे की तरफ से इसके लिए केवल 3 रुपये फीस तय की गई है. अगर आप इस सर्विस को लेते हैं, तो आपके स्टेशन से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा. ताकि आप अपने सामान वगैरह को सही से रख लें और स्टेशन आने पर ट्रेन से उतर जाएं।

ऐसे शुरू कर सकते हैं सर्विस

कॉल रिसीव (Call Receive) होने पर अपनी भाषा का चयन करें.
डेस्टिनेशन अलर्ट (Destination Alert) के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाएं.
इसके बाद यात्री से 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा.
पीएनआर (PNR) दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें.
इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर (Systm PNR) नंबर का वेरिफिकेशन कर वेकअप अलर्ट फीड करें.
इसका यात्री के मोबाइल पर कंफर्मेशन का SMS मिलेगा.

बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक है। हर रोज लाखों यात्री भारतीय रेलों में सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे भी अपने यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं अपडेट रखने और उनका स्तर सुधारने की कोशिश में लगी रहती है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल