Narendra Modi’s In Gujarat : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को साधने के लिए बड़े जोर-शोर से राज्य में प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सोमवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे गंदी नाली का कीड़ा, नीच और मौत का सौदागर कहा, उन्होंने कहा कि औकात दिखा देंगे लेकिन मैं अपमान पी जाता हूं।
मेरी औकात दिखाने की जगह विकास के कामों पर बात करिए
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग राज परिवार से हैं, मैं तो सामान्य परिवार से हूं। आपने मुझको नीच, निचली जाति का भी कहा। मौत का सौदागर भी कहा, अब आप मेरी औकात बताने चले हैं। मेरी कोई औकात नहीं है, मेरी औकात दिखाने की जगह विकास के कामों पर बात करिए। मैं ऐसे अपमान नजरअंदाज कर देता हूं क्योंकि मुझे देश को विकसित देश बनाना हैं। 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है इसलिए मैं अपमान नजरअंदाज कर देता हूं।
कुछ लोग गुजरात का नमक खाकर उसे ही गाली देते हैं
उन्होंने कहा कि गुजरात में सत्ता विरोधी लहर जैसा कुछ नहीं है, जिन्होंने गुजरात को पानी नहीं दिया वो लोग पद के लिए यात्रा कर रहे हैं। 10 साल हुए गुजरात में बिजली 24 घंटे मिल रही है। नर्मदा विरोधियों को सजा दिलाने के लिए यह चुनाव होना चाहिए। पद पाने के लिए पदयात्रा का कोई विरोध नहीं है, लेकिन गुजरात की नर्मदा विरोधी को साथ क्यों रखते हैं? इस गुजरात का एक नागरिक भी ऐसा नहीं होगा जिसने गुजरात का नमक नहीं खाया होगा, लेकिन कुछ लोग नमक खाकर गुजरात को भर-भर के गाली देते हैं।
40 साल बाद सुरेंद्रनगर से कोई सांसद केंद्र में मंत्री है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है संतों की वाणी कभी झूठी साबित नहीं होती है। आपने लोकसभा में डॉक्टर महेंद्र भाई का समर्थन किया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। 40 साल बाद सुरेंद्रनगर से कोई सांसद केंद्र में मंत्री है।