PM Modi Look : अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खास मौके पर विशेष परिधानों में देखा जाता है। वे अलग-अलग राज्यों में अपनी यात्रा के दौरान वहां के स्थानीय व पारंपरिक परिधान पहने नजर आते हैं, जो लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। एक बार फिर पीएम मोदी ने अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान विशेष पोशाक को लेकर चर्चा में है। इस बार उन्हें केदारनाथ धाम में बाबा की पूजा के दौरान ‘चोला डोरा’ और हिमाचली टोपी में दिखे, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि पीएम को यह परिधान हिमाचल दौरे के दौरान तोहफे में मिला था। बता दें कि पीएम मोदी का केदारनाथ धाम का यह छठवां दौरा है और इन सभी दौरे के दौरान पीएम अलग-अलग विशेष परिधानों में नजर आए। आइए एक नजर डालते है पीएम की केदारनाथ यात्रा के दौरान पहने गए इन विशेष पोशाकों पर…
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी अब तक 6 बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं। इससे पहले 3 मई 2017, 30 अक्टूबर 2017, 7 नवंबर 2018, 18 मई 2019 और 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम आए थे। आइए इन यात्रा के दौरान उनके पोशाकों पर नजर डालते है।
देखें केदारनाथ धाम के 6 दौरे, पीएम के 6 विशेष परिधान
3 मई 2017
प्रधानमंत्री बनने के बाद 3 मई 2017 को पीएम मोदी का पहला केदारनाथ दौरा था। इस दौरान पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया था। इस दौरे के दौरान उन्होंने ब्राउन कलर का ओवरकोट पहना था। धार्मिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का ये अंदाज़ उनके भक्तिमय व्यक्तित्व की पहचान भी है। ये 28 साल में पहली बार था, जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था। पीएम मोदी से पहले वीपी सिंह ने यहां रुद्राभिषेक किया था। पीएम मोदी से पहले वीपी सिंह ने यहां रुद्राभिषेक किया था।
20 अक्टूबर 2017
पीएम मोदी 20 अक्टूबर 2017 को भी केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने गए थे। इस दौरान भी उनका पोशाक काफी अलग था। इस दौरे में पीएम मोदी ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा था, ऊपर नीले रंग की जैकेट पहनी थी और उसके ऊपर ग्रे कलर की कोटी पहनी थी और शॉल भी ओढ़ रखा था। इस दौरान उन्होंने काला चश्मा भी पहन रखा था। उनका यह परिधान काफी चर्चा में था।
7 नवंबर 2018
7 नवंबर 2018 को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर पर हाजिरी लगाने पहुंचे थे। ये उनका तीसरा दौरा था, इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी कोट-पैंट पहनकर केदारनाथ गए थे। हालांकि उनके इस दौरे को लेकर थोड़ा विवाद भी हुआ था। दरअसल, पीएम मोदी मौजे मंदिर परिसर के आसपास पहनकर घूम रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था कि पीएम जूते पहनकर मंदिर में घूम रहे हैं।
18 मई 2019
18 मई 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर केदारनाथ गए थे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने लद्दाख का मुख्य परिधान ‘गौंछा’ पहना था और कमर पर केसरिया गमछा बांधा था और हिमाचली टोपी को अलग तरीके से पहने था। उन्होंने इस दौरान हैलीपेड से केदारनाथ मंदिर तक का रास्ता पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर तय किया था।
5 नवंबर 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली साल 5 नवंबर 2021 में केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी पहाड़ी टोपे पहने नजर आए थे। थोड़ी देर बाद उन्होने ऊनी कैप पहन ली थी। इस दौरे में पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के पीछे आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का उद्घाटन भी किया था।
इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए थे और बाद में उन्होंने केदारनाथ धाम में एक गुफा में 18 घंटे तक साधना की थी। बता दें कि पीएम का ये दौरा काफी चर्चा में था।
21 अक्टूबर 2022
21 अक्टूबर यानी कि आज के केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी को सिर पर हिमाचली (Himachal Pradesh) टोपी और पहाड़ी पोशाक चोला डोरा (Chola Dora Dress) में देखा गया। बता दें कि पीएम के इस विशेष परिधान की जिसॉकी खूब चर्चा हो रही है।
बता दें कि पीएम मोदी 2013 में जब केदारनाथ में आपदा हुई थी, तो उसके बाद भी यहां आए थे। ऐसा कहा जाता है कि 80 के दशक में पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर से ढाई किमी पहले मंदाकिनी नदी के किनारे गरुड़चट्टी में एक गुफा में रहकर साधना की थी।