Monday, May 20, 2024
spot_img
HomeTop NewsViral News : महिला ने ऑर्डर किया सैंडविच पैकेट से निकली नोटों...

Viral News : महिला ने ऑर्डर किया सैंडविच पैकेट से निकली नोटों की गड्डी, फिर जो किया जानकर कहेंगे OMG

spot_img
spot_img

Viral News : पैसा एक ऐसी चीज है जो अच्छे-अच्छों की नियत कब बदल दे पता नहीं चलता। पैसा किस्मत को संवार भी सकता है और बिगाड़ भी, लेकिन कभी ऐसा हो कि आपको अचानक से ढेर सारे पैसे मिल जाए, तो ऐसे कंडिशन में ज्यादातर लोग यही करेंगे की उसको अपने पास रख लेंगे। क्योंकि आज के समय में पैसा हर इंसान की जरूरत है बिना पैसों के हम कुछ नहीं कर सकते। आज हम आपको एक ऐसे महिला के बारे में बताएंगे जिसपर किस्मत कुछ यूं मेहरबान हुई कि उसने सैंडविच Order किया और उसे Sandwich के पैकेट से हजारों रुपए के नोट मिलें। अब आप सोच रहे होंगे कि महिला ने पैसे रख लिए होंगे, जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। महिला ने पैसे मिलने के बाद जो किया उसे जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे।

महिला को मिले इतने पैसे

दरअसल हम बात कर रहें है अमेरिका (America) की रहने वाली एक महिला की जिसे सैंडविच के पैकेट से 43 हजार रुपए के नोटों की गड्डी मिली। पहले तो महिला इस पैसे को देखकर हैरान हो गई, लेकिन इसके बाद महिला ने जो किया उसे जानकर आप चौंक तो जाएंगे ही, वहीं दूसरी ओर उसकी तारीफ भी करेंगे।

महिला ने किया ये काम

अमेरिका के जॉर्जिया के जैक्सन की निवासी जोआन ओलिवर (Joan Oliver) कहीं जा रही थीं, तभी उन्हें रास्‍ते में भूख लगी तो उन्होंने KFC के Drive Thru से सैंडविच ऑर्डर किया। सैंडविच आर्डर करने के बाद वह एक जगह खड़े होकर ऑर्डर आने का वेट करने लगी। जब उनका ऑर्डर उन्हें मिला और उन्होंने पैकेट देखा तो वो हैरान रह गईं। सैंडविच का पैकेट खोलते ही उन्हें कुछ नोट दिखाई दिए। बता दें कि, यह नोट केएफसी के कैश काउंटर का डेली डिपाजिट था। यह गलती से महिला के सैंडविच पैकेट में आ गया था।

दिखाई ईमानदारी

अब पैसे मिलने के बाद जोआन ने उन्हें सबसे पहले गिना और इसके बाद वे थोड़ा देर ठहर कुछ सोचने लगीं। अब किसी को भी इतने पैसे मिलेंगे, तो लोगों के मन में लालच आ जाता है। लेकिन जोआन ने उन पैसों को लेने की बजाय ईमानदारी दिखाई और फौरन पुलिस को फोन मिलाया। उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अगर वह बुरा करेंगी तो उनके साथ भी बुरा हो सकता है। इसके बाद वह पैसे केएफसी स्टोर के पास पहुंच गए और महिला के इस नेक कदम से गरीब मैनेजर की नौकरी बच गई। महिला की इस ईमानदारी की लोग काफी सराहना कर रहें, क्योंकि आज के दौर में ऐसी ईमानदारी जल्दी देखने को नहीं मिलती।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल