उत्तर प्रदेश सरकार (UP) ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सर्वे करने का आदेश दिया है। इसे लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप सीधा यही ऑर्डर कर दीजिए कि आप मुसलमान नहीं रहे हैं। यही करना चाह रहे हैं आप…ये सर्वे छोटा एनआरसी (NRC) है।
मदरसों ने देश को कराया आजाद
ओवैसी (Owaisi) ने आगे कहा कि इन्हीं मदरसों ने देश को आजाद कराया, आज आप उन्हें ही शक की नजर से देख रहे हैं। मदरसों में हिन्दू तक जो अंग्रेजी, गणित पढ़ा रहे हैं उनको तक दो-दो साल से सैलरी नहीं मिली है।
बता दें कि, प्रदेश में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर शासन के उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी (Ahmed Siddiqui) ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करवाने की बात कही गई है। आदेश में कहा गया है कि 10 सितंबर तक इस सर्वे के लिए टीम (Team) का गठन किया जाएगा। इस टीम में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल होंगे। ये टीम अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निर्देशन में मदरसों का सर्वे करेगी। उसके बाद रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेगी। टीम को पांच अक्तूबर तक यह सर्वे पूरा करना होगा।
वहीं यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद (Iftikhar Ahmed Javed) ने कहा है कि 16,513 मान्यता प्राप्त मदरसों के अलावा बिना मान्यता के और कितने मदरसे राज्य में चल है, इसकी जानकारी के लिए सर्वे कराया जाएगा। सर्वे टीम का गठन जल्द किया जाएगा।
पिछले 7 सालों से उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने किसी भी नए मदरसों को मान्यता नहीं दी है। इन सात वर्षो में प्रदेश की आबादी स्वाभाविक रूप से बड़ी है. मान्यता बंद होने से नए मदरसे बोर्ड से नहीं जुड़ पा रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए मदरसों का सर्वे कराने का निर्णय लिया है जिससे अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जरूरत के हिसाब से प्रदेश में नए मदरसों को भी मान्यता मिल सकती है।