Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsAsia Cup : जब केएल राहुल से टी20 वर्ल्ड कप में विराट...

Asia Cup : जब केएल राहुल से टी20 वर्ल्ड कप में विराट की ओपनिंग को लेकर हुआ सवाल, दिया ये मजेदार जवाब

spot_img
spot_img
spot_img

Asia Cup : लंबे समय के बाद एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने T-20 क्रिकेट में अपनी पहली शतकीय पारी खेली। वहीं विराट के इस सेंचुरी के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ कप्तानी कर रहे ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) से जब विराट के टी20 विश्वकप (World Cup) में ओपनिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया। जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। तो आइए जानते है कि आखिर ऐसा क्या कह दिया केएल राहुल ने…

केएल राहुल ने दिया ये मजेदार जवाब

केएल राहुल (Kl Rahul) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से पारी का आगाज करवाने के बारे में सवाल पूछा गया कि क्या विराट टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे। इसपर केएल राहुल ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि आप क्या चाहते हैं मैं बाहर बैठूं। उन्होंने विराट की ताऱीफ करते हुए कहा कि विराट का फॉर्म में आना टीम के लिए बोनस की तरह है। विराट 2-3 सीरीज से अपने खेल पर काम कर रहे हैं। उनकी यह मेहनत मैच में सबके सामने आई. कोहली इस तरह की 2-3 पारियां खेलते हैं तो उनका भी कॉनफिडेंस बढ़ेगा. मुझे बहुत खुशी है कि उनकी फॉर्म वापस आ गई है।

Asia Cup

विराट की पारी से वास्तव में बहुत खुश हूं

उन्होंने कहा कि अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने जिस तरह से पारी खेली मैं उससे वास्तव में बहुत खुश हूं। आप सभी विराट कोहली को जानते हैं। आप वर्षों से उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े हों। यदि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो तब भी शतक जड़ सकते हैं। यह भूमिकाओं से जुड़ा है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी भूमिका होती है।’’

देखें वीडियो

विराट का लंबी पारियां खेलना टीम के लिए फायदेमंद

उन्होंने कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि जब टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रन बनाता है तो उससे टीम का भी मनोबल बढ़ता है। राहुल ने कहा,‘‘ निश्चित तौर पर विराट का लंबी पारियां खेलना टीम के लिए बहुत फायदे वाला है और जिस तरह से उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी खेली मुझे लगता है कि उससे वह बहुत खुश होंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ निश्चित रूप से विराट का जश्न मनाना राहत पहुंचाने वाला था। उनकी मानसिक स्थिति, रवैया या काम करने का तरीका नहीं बदला था। वह जिस तरह से मैच की तैयारियां करते थे उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।’’ राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने आज जिस तरह की पारी खेली उससे ड्रेसिंग रूम में किसी को हैरानी नहीं हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।’’

1021 दिन बाद जड़ा शतक

लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। यह उनके करियर की 71वीं और टी20 करियर की पहली सेंचुरी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन बाद उनके बल्ले से शतक आया है। इससे पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल