बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गठबंधन टूट गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर जेडीयू के विधायकों और सांसदों की बैठक में मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी।
बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जेडीयू की बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फैसला का समर्थन किया और कहा कि वे सभी उनके साथ है. उन्होनें कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे वो चाहे कोई भी फैसला हो।
बिहार के हालात पर लालू की करीबी नजर
राज्य में बदलते सियासी हालात के बाच राज्य की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी के मुलाकात हो सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लालू यादव हर गतिविधि पर करीबी नजर खुद रख रहे हैं. लेकिन सारी चीजें तेजस्वी यादव के जरिए ही की जाएंगी।
इधर, राबड़ी आवास पर भी बैठक चल रही थी, जिसमें आगे के कदमों पर विचार किया जा रहा था. बैठक के तेजस्वी बाहर आए लेकिन फिर दो दोबारा आवास के अंदर चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से समय मांगा है। राज्यपाल फागू सिंह चौहान से करीब 4 बजे मिलने का समय तय हो सकता है। वे दोपहर करीब 2 बजे राजभवन जा सकते हैं. सिर्फ तीस मिनट दोनों के बीच मुलाकात संभव हो सकता है।