नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथग्रहण से पहले उन्होंने सुबह राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट के सभी सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित विपक्ष के कई नेता उपस्थित रहे।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए गत छह अगस्त को हुए चुनाव में एनडीए प्रत्याशी धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया। धनखड़ ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जगह ली है। नायडू का कार्यकाल आज समाप्त हो गया।
लोकसभा के स्पीकर एवं नायडू से मिले धनखड़
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को नायडू और धनखड़ को अपने आवास पर बुलाया। इस मौके पर नायडू और बिड़ला ने राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों एवं संसदीय कार्यों पर अपने अनुभव निर्वाचित उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ साझा किए।
इस चुनाव में धनखड़ को 528 वोट और विपक्ष की उम्मीदवार अल्वा को 182 वोट मिले। उपराष्ट्रपति के लिए पिछले छह चुनावों की तुलना में धनखड़ को इस बार सबसे ज्यादा वोट मिले।