एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है, इस कप के लिए BCCI ने अभी हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान किया है। वहीं इस टीम में इशान किशन को जगह नहीं मिली है। इशान को टी20 विश्व कप की टीम का दावेदार माना जा रहा था। माना जा रहा था कि वह टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर रहेंगे, लेकिन एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद इशान के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इशान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह अपने खेल में सुधार करेंगे।
खेल पर करेंगे पहले से ज्यादा मेहनत
इशान ने कहा है कि ये उनके लिए पॉजिटिव चीज है और अब वह अपने खेल पर पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह टीम में वापसी करने के लिए ज्यादा रन बनाएंगे। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। ये टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है।
‘चयनकर्ताओं ने जो किया वो अच्छा’
इशान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मुझे लगता है कि जो चयनकर्ताओं ने किया वो सही है. वह जब खिलाड़ियों को चुनते हैं तो काफी सोच-विचार करते हैं कि किसे मौका दिया जाना चाहिए और कब दिया जाना चाहिए. मेरे लिए यह पॉजिटिव है क्योंकि अगर मेरा चयन नहीं किया गया है तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा, और ज्यादा रन बनाऊंगा. जब चयनकर्ताओं को मुझमें आत्मविश्वास होगा, वह निश्चित तौर पर मुझे टीम में रखेंगे.”
इशान की गैरमौजूदगी पर हुई थी हैरानी
एशिया कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब इशान का नाम न देखकर कई लोगों को हैरानी हुई थी क्योंकि इशान लंबे समय से टीम के साथ थे और अच्छा कर भी रहे थे। वह इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 30.71 की औसत से 430 रन बनाए हैं। इस साल अभी तक उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा है। उनसे आगे श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 14 मैचों में 449 रन बनाए हैं।
इंस्टाग्राम पर किया था मोटिवेशनल पोस्ट
एशिया कप के लिए टीम में न चुने जाने के बाद इशान किशन ने इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रैप सॉन्ग पोस्ट किया था. उनकी इंस्टा स्टोरी में लिखा था।
“कि अब ऐसा बनना है, भले घायल हो जाना तुझे फूल समझे कोई तो, तू फायर हो जाना बेला पीछे रहना मगर सब संभाल लेना तू इन सब आगे वालों की तरह ना गायब हो जाना मेरी बात सुन मैं हेट देकर कहां जाऊंगा? या फिर कहूं कि हेट लेकर बदल जाऊंगा।