Instagram Reward : इंस्टाग्राम (Instagram) दुनियाभर में लोकप्रिय App है। जिसके जरिए बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर आम जनता सभी अपनी तस्वीरों और Video’s को शेयर करते हैं। इसके करोड़ों यूजर्स है। इस ऐप के जरिए न जाने कितने लोग अपने वीडियोज वायरल होने के बाद आम से खास भी बन गए। आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताएंगे जिसे इंस्टाग्राम की तरफ से 38 लाख रुपये का रिवार्ड दिया गया हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या खास किया जो इतने रुपए मिले। चलिए फिर जानते है…
इस युवक को मिला लाखों का रिवार्ड
हम बात कर रहे है जयपुर के एक स्टूडेंट की, जिसे Instagram की तरफ से 38 लाख रुपये मिले है। दरअसल, इस युवक ने लाखों-करोड़ों लोगों का डेटा लीक होने से बचाया। सोचिए इंस्टाग्राम एप को करोड़ों लोग यूज करते है, अगर डेटा लीक हो जाता तो कितने यूजर्स की जिंदगी बर्बाद हो सकती थी, लेकिन जयपुर के एक स्टूडेंट ने होने से बचा लिया और इसलिए ऐप ने उस स्टूडेंट को 38 लाख रुपये दिए।
खतरनाक बग की दी जानकारी
बता दें कि, जयपुर के इस स्टूडेंट ने इंस्टाग्राम को पहले से एक खतरनाक बग की जानकारी दी और लाखों इंस्टाग्राम अकाउंट्स को हैक होने से बचा लिया। इस बग से इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक के यूजर्स का भी नुकसान हो जाता और इसलिए लड़के ने इस बात की जानकारी इन ऐप्स की पेरेंट कंपनी, मेटा (Meta) को दी।
बेहद खतरनाक था ये बग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बग बहुत खतरनाक है और इसके जरिए इंस्टाग्राम अकाउंट्स को हैकर्स एक्सेस कर सकते थे और बिना आईडी और पासवर्ड के ही किसी भी अकाउंट से, रील का थम्बनेल बदल सकते थे। यह जानकर मेटा ने युवक से एक डेमो की डिमांड की और पांच मिनट के अपने डेमो में लड़के ने प्रूव किया कि वो बग किस तरह काम करता है।
मिला 38 लाख लाख का रिवार्ड
मेटा ने इस लड़के की रिपोर्ट को अप्रूव किया है और फिर उसे $45000 (लगभग 38 लाख रुपये) का रिवॉर्ड दिया। इतना ही नहीं, फेसबुक ने $4500 (करीब 3,6 लाख रुपये) भी दिए क्योंकि उन्हें रिवॉर्ड देने में देरी हो गई थी।