बिहार में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच हुए गठबंधन पर वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj singh) ने तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि आज ‘पलटुराम’ बन गया ‘कल्टुराम’। दरअसल, गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से नीतीश कुमार को लेकर किए गए एक पुराने ट्वीट की याद दिलाई है। लालू यादव ने एक बार ट्वीट किया था कि वह सांप हैं। जैसे सांप अपनी खाल उतारता है, उसी तरह वह अपना गठबंधन छोड़ता है और हर दो साल में एक नया बना लेता है।
नीतीश बिहार को लगातार दे रहें धोखा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए लगातार बिहार को धोखा दे रहे हैं। वोट बिहार के विकास के लिए था, न कि येन केन प्रकारेण सीएम की कुर्सी से चिपके रहने और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने के लिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश कार्यालय में शुरू हुआ यह धरना, प्रदेश के हर घर तक जाएगा।
आज ‘पलटूराम’ ‘कलटूराम’ बन गए
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज ‘पलटूराम’ ‘कलटूराम’ बन गए. मुझे पता चला कि लालू यादव ने उन्हें (नीतीश कुमार) बधाई दी है. लालू यादव ने एक बार ट्वीट किया था कि वे एक सांप हैं, जैसे सांप अपनी त्वचा छोड़ता है, वे अपना गठबंधन छोड़ देते हैं और हर 2 साल में नया गठबंधन कर लेते हैं। हम नीति और नियत के साथ चलते हैं, इनके मन में महत्वाकांक्षा सिर पर नाचने लगी। कुछ बहाना तो चाहिए…अगर हमें खत्म करना होता तो 43(JDU विधानसभा सीटें) और 74 (बीजेपी विधानसभा सीटें) की कोई तुलना थी क्या?