Raju Srivastava Death : दुनिया को हंसाने वाला सितारा आज दुनिया को रुला कर चला गया। लंबे से बीमार चल रहे फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) पिछले 40 दिनों से हॅास्पिटल में एडमिट थे, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। बुधवार को उन्होंने दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॅास्पिटल में अंतिम सांस ली।
42 दिनों की लंबी जंग के बाद तोड़ा दम
बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट कर रहे थे उस दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिदंगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी जंग लड़ने के बाद आज कॉमेडियन का निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात से ही उन्हें बार-बार स्ट्रोक पड़ रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने जब उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो राजू के दिमाग के एक हिस्से में सूजन की शिकायत मिली और आज इलाज के दौरान कॅामेडिन ने दम तोड़ दिया। आज दुनिया को हंसाने वाला ये सितारा सभी को अलविदा कह गया।