Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsBharat Jodo Yatra : कॉमेडियन राजीव निगम ने शेयर की राहुल गांधी...

Bharat Jodo Yatra : कॉमेडियन राजीव निगम ने शेयर की राहुल गांधी संग फोटो, AAP नेता ने कंसा तंज- यूजर्स ने किया बुरी तरह ट्रोल

spot_img
spot_img
spot_img

Bharat Jodo Yatra : 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली में विराम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 3 जनवरी से फिर से शुरु हुई, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश में है। इस यात्रा में अब तक कई जाने माने कलाकार शामिल हो चुके है। हास्य कलाकार राजीव निगम (Rajeev Nigam) इस यात्रा’ में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ वह कदम-कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर राजीव निगम ने अपनी इस यात्रा की फोटो भी शेयर की है, जिस पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) ने तंज कसा है। जिसके बाद यूजर उनके इस तंज पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिखाई दे रहे है।

कॉमेडियन राजीव निगम ने राहुल गांधी संग शेयर की फोटो

कॉमेडियन राजीव निगम ने यात्रा में शामिल होने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि, ‘राजनीति अपनी जगह है लेकिन बात नफरत के जवाब में प्यार और खुशियां बांटने की हो तो #BharatJodaYatra से जुड़ना लाज़मी है। लाखों की उमड़ती जनता ने साबित कर दिया है कि उन्हें नफरत नहीं प्यार पसंद है.. इस यात्रा का हिस्सा बनना यादगार रहेगा.. सभी का प्यार भरा आभार।”

आप विधायक ने कंसा ये तंज

राजीव निगम के ट्वीट पर नरेश बालियान लिखा कि, “एक ही फ्रेम में दो बड़े कॉमेडियन, ऐसे ही हंसाते रहिए।” आप नेता द्वारा किये गए इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स ने आप नेता को किया ट्रोल

यूजर @chintus39659076 ने राजीव निगम के ट्वीट पर लिखा- देश सदियों से शांति और प्रेम ही सिखाता रहा है, ये अलग बात है कि हर समय कुछ नफरती मानसिकता देश के अमन चैन में जहर डालने आ जाते हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “प्रधानमंत्री मोदी जी, इस यात्रा में शामिल होकर नहले पर दहला मार सकते है क्या? आखिरकार यात्रा भारत जोड़ने की है तो शामिल होना चाहिए।”

वहीं एक यूजर ने लिखा @poetvardhan यूजर ने लिखा कि अभी तक तो सिर्फ भाजपा को ही दिक्कत थी यात्रा से अब तुम्हें क्या प्रॉब्लम हो गई? अच्छा हां तुम तो भाजपा की ही बी टीम हो न। @IronmanRakesh ऐसे तो आपने भी एक कॉमेडियन को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है कुछ लॉजिक का बात कर लिया करो बालियान जी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल