Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsसीएम केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- एक पार्टी ने परिवारवाद...

सीएम केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- एक पार्टी ने परिवारवाद किया और ये दोस्तवाद करते हैं’,

spot_img
spot_img
spot_img

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने सोमवार को एक कर मुफ्त रेवड़ी मामले केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मांग की कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ में देश के हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, लोगों को मुफ्त इलाज, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली और बेरोजगारों को भत्ता मिले। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन से देशभर में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि गरीबों मिडिल क्लास को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को वापस लिया जाए, इससे सरकार को घाटा हो रहा है। इसे कोई फ्री ‘बीज’ तो कोई फ्री की ‘रेवड़ी’ कह रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि माहौल बनाया जा रहा है कि फ्री शिक्षा बंद हो, इससे बुरी बात नहीं हो सकती है। आजादी के 75 साल में ये जब सुनते हैं तो तकलीफ होती है। होना तो यह चाहिए था कि ऐसा सिस्टम हो कि बच्चों को फ्री शिक्षा मिलती, हम मिलकर ऐसा करते कि 5 साल में ऐसा सिस्टम होगा कि बच्चों की फ्री शिक्षा मिलेगी, ऐसा माहौल बन रहा है कि फ्री इलाज बंद हो, आम लोगों को फ्री बिजली, फ्री पानी देना गुनाह है, प्यासे को पानी देना हिंदू धर्म में पुण्य की बात है, लेकिन जो लोग यह माहौल बना रहे हैं, उन्होंने चंद लोगों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। उसमें कई इनके पक्के वाले दोस्त थे। उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा. सरकारी पैसों से बच्चों की शिक्षा, गरीबों का इलाज न हो, ये सब हो। देशभर में खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया।

दुनिया के कई देश देते हैं फ्री शिक्षा

सीएम केजरीवाल अरविंद ने उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया के 39 अमीर देश ऐसे हैं, जहां बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है. इनमें से 27 में 12वीं और 12 में 8वीं तक फ्री शिक्षा है। इनमें डेनमार्क, कनाडा, नॉर्वे हैं। इनकी स्टडी की मैंने, इनमें से एक ने भी दोस्तों के कर्ज और टैक्स माफ नहीं किए। आयरलैंड साउथ अफ्रीका जैसे देश फ्री पानी देते हैं, 9 देश फ्री हेल्थ देते हैं। ये अमीर इसलिए नहीं बने कि दोस्तों के कर्जे माफ करते हैं, इसलिए बने क्योंकि लोगो को सुविधाएं दी जाती हैं, 16 देश बेरोजगारी भत्ता देते हैं, लेकिन इसे वहां फ्री की रेवड़ी नही कहते।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 75वीं आजादी की वर्षगांठ पर, मैं मांग करता हूं कि फ्री अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज, हर परिवार के लिए 300 यूनिट बिजली, बेरोजगारी भत्ता का इंतजाम हो, जिन लोगों ने 10 लाख करोड़ कर्जे माफ किए, उन्हें देशद्रोही घोषित किए जाएं, गिरफ्तार किया जाए। एक पार्टी ने परिवारवाद किया और ये दोस्तवाद करते हैं. संकल्प लें कि हम ये खत्म करके भारतवाद लेकर आएंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल