Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsCM केजरीवाल ने किया मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन लॉन्च, कहा- भारत को...

CM केजरीवाल ने किया मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन लॉन्च, कहा- भारत को दुनिया का सबसे मज़बूत देश बनाना हमारा मिशन

spot_img
spot_img
spot_img

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने बुधवार को ‘मेक इंडिया नंबर-1’ (Make In India) कैंपेन लॉन्च किया। तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित समारोह में केजरीवाल ने स्टेज पर तिरंगा फहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी को आजादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं। सीएम ने कहा आज हम एक राष्ट्र मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसका नाम है मेक इंडिया नंबर-1. इसके जरिए देश के 130 करोड लोगों को जोड़ना है। उन्होंने आगे कहा कि हम देश को नेताओं को भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं।

जर्मनी हमसे आगे निकल गया, हम पिछे रह गए

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि आज जो मैं एलान करने जा रहा हूं वो करोड़ों भारतीयों का सपना है, ये पूरा होने जा रहा है. सब चाहते हैं कि भारत अमीर और सर्व श्रेष्ठ देश बनें.” उन्होंने कहा, ”लोगों में बहुत गुस्सा है कि 75 सालों में क्या हासिल किया। कुछ ऐसे देश हैं जो हम से बाद में आजाद हुए और आगे निकल गए। सिंगापुर, जापान जोकि द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हो गया था। जर्मनी सब हमसे आगे निकल गए, लेकिन हम पिछे रह गए इसी बात का ग़ुस्सा आम लोगों में हैं।

दुनिया के सबसे बेस्ट डॉक्टर, इंजिनियर हमारे पास- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, ”भगवान ने हमें सब कुछ दिया, सबसे इंटेलिजेंट लोग भारत में पैदा हुए फिर भी हम पिछे रह गए ऐसा क्यों? अगर इनके भरोसे छोड़ दिया तो हम 75 साल और पीछे हो जाएंगे, किसी को परिवार प्यारा है तो किसी को दोस्त.” उन्होंने कहा, ”लोग पूछते हैं कि Can India lead the world? मैं कहता हूं कि Why not, दुनिया के सबसे बेस्ट डॉक्टर, इंजिनियर हमारे पास हैं. बस 130 करोड़ लोगों को मिलकर साथ आना होगा. सबको एक परिवार की तरह मिलकर सोचना होगा. 75 साल पहले एक हुए थे तो अंग्रेजो को भगाया था.”

केजरीवाल ने देश बदलने के लिए दिए पांच मंत्र

उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी एक परिवार है। हमें एक परिवार की तरह सोचना पड़ेगा. ये 5 चीजें सुनिश्चित करनी हैं- पहला, हर बच्चे को फ्री, अच्छी शिक्षा. दूसरा, हर नागरिक को फ्री इलाज। तीसरा, हर युवा को रोजगार. चौथा, हर महिला को सम्मान और सुरक्षा एवं पांचवा, हर किसान को खेती का पूरा दाम। अगर ये सुनिश्चित हो गया तो यकीन मानिए, हम भारत को एक बार फिर नंबर वन बनते देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि बस हर धर्म-जाति, किसान-मजदूर, डॉक्टर्स-टीचर्स समेत सभी 130 करोड़ लोगों को देश की बागडोर संभालनी पड़ेगी।

हमें देश के सभी बच्चों को अच्छी और मुफ़्त शिक्षा का इंतजाम करना होगा। अगर हमने अपने बच्चों को पढ़ा लिखा दिया तो कोई डॉक्टर बनेगा और कोई इंजीनियर। वो अपने परिवारों को गरीबों से बाहर आएंगे ऐसे देश की ग़रीबी दूर होगी।

हमें देश की सभी महिलाएं, पुरूष, बुजुर्ग और बच्चों के लिए फ्री और मुफ़्त इलाज का इंतजाम करना पड़ेगा। हमारे लिए एक एक जान कीमती है। इसके लिए हमें गांव गांव में अच्छे स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक खोलने होंगे।

आज हमारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, अगर नियत सही हो तो इन्हें रोजगार दे सकते हैं, हमें एक एक युवा को रोजगार देने का इंतजाम करना होगा।

महिलाओं का सम्मान करना होगा. उनके सम्मान बराबरी का हक देना होगा. यह कहना आसान है लेकिन घरों से शुरुआत करनी होगी।

आज किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता क्योंकि किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिलता, हमें उनको सही दाम दिलाना होगा, ताकि वो फक्र से किसान बनें।

ये राष्ट्र का मिशन है किसी पार्टी का नहीं- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ”और भी बहुत काम है, लेकिन अभी पहले हमें देश के लिए ये 5 काम करने होंगे. ये राष्ट्र का मिशन है किसी पार्टी का नहीं, मैं सभी पार्टियों का आह्वान करता हूं कि पार्टी से अलग राष्ट्र निर्माण के काम में साथ आएं. हम आपस में बहुत लड़ चुके, अब नहीं लड़ना. 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना हैय आज इस बात का संकल्प लेते हैं. मैं पूरे देश में जाऊंगा.

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल