Tuesday, September 17, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsBJP सांसद ने मुख्तार अब्बास नकवी को घोषित कर दिया बंगाल का...

BJP सांसद ने मुख्तार अब्बास नकवी को घोषित कर दिया बंगाल का नया राज्यपाल, ट्वीट कर पहले दी बधाई, फिर किया डिलीट

spot_img
spot_img
spot_img

6 अगस्त को देश में उपराष्ट्रपति (Vice President) चुनाव होना है, जिसके लिए एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की है। तो वहीं इस चुनाव में उनकी जीत भी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में बंगाल को नया राज्यपाल मिलना भी तय है। इसी बीच बीजेपी सांसद ने मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को बंगाल का नया राज्यपाल घोषित कर दिया है।

दरअसल, में बीजेपी के यह सांसद उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य हंसराज हंस हैं, जिन्होंने सोमवार को मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल को नया राज्यपाल बनने की बधाई सोशल मीडिया में दी। जिसके बाद उन्होंने अपना बधाई वाला ट्वीट डिलीट भी कर दिया।

देखें ट्वीट

बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी की गिनती बीजेपी के प्रमुख नेताओं में की जाती है। वह बीजेपी के एक मात्र मुस्लिम चेहरे थे, जिन्हें मोदी सरकार में मंत्रीपद मिला हुआ था। वह मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हुआ करते थे, लेकिन, बीती 6 जुलाई को राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नकवी लंबे समय से राज्यसभा सदस्य थे, जिनका कार्यकाल समाप्त होने के करीब आ रहा था, तो उन्हें रामपुर से लोकसभा का टिकट दिए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया, तो वहीं राज्यसभा के लिए भी कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया, जिसके बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल