बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कल बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए। अब बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट 24 अगस्त को होगा।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम ने एक पत्र भेजा। उन्होंने हमें विधानसभा सत्र बुलाने को कहा है। सचिव के पास सभी डिटेल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि जब तक मैं इस पद पर हूं, बाहर बयान नहीं दूंगा।
बता दें कि, नीतीश कुमार ने कल कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में फैसला हुआ कि बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को होगा। 24 अगस्त को विधानसभा में महागठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल करेगी। वहीं, 25 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
जदयू नेता नीतीश ने आज दावा किया, 2020 विधानसभा चुनाव के बाद हम मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उनके उम्मीदवारों को जिताने में लगे थे और वो लोग हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने में लगे थे। हमारी पार्टी के लोगों की उनके साथ रहने की इच्छा नहीं थी। उनसे अलग होकर हम फिर से इनके (महागठबंधन) साथ आ गए हैं और मिलकर काम करेंगे।