Tuesday, September 17, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsAsia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, विराट-राहुल की...

Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, विराट-राहुल की वापसी, बुमराह की जगह इस गेंदबाज को मिली जगह

spot_img
spot_img
spot_img

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। भारत ने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। इसके अलावा टीम में विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल की वापसी हुई है, तो वहीं चोट के कारण जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हैं।

बता दें कि, एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच UAE में होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ होगी. भारतीय टीम इसमें अपने अभियान का आगाज 28 सितंबर को चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

कोहली-राहुल खेलेंगे एशिया कप

वेस्ट इंडीज दौरे पर भले ही टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ खेलते नहीं दिखी हो. लेकिन एशिया कप के लिए भारत ने अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम चुनी है। तमाम बड़े नाम जो इंजरी या फिर निजी वजहों से टीम से बाहर थे, उनकी अब वापसी हो चुकी है। विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद से ही छुट्टी पर थे, लेकिन अब एशिया कप में उनकी वापसी से टीम की ताकत बढ़ी है। इन दोनों के अलावा टीम के कई चेहरे वही हैं, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज में खेलते और उसे 4-1 से अपने नाम करते दिखे थे।

बुमराह की चोट की पुष्टि

टीम इंडिया के ऐलान से कुछ ही घंटे पहले खबर आई थी कि भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और इस कारण उन्हें नहीं चुना जाएगा। BCCI ने भी इस पर मुहर लगा दी है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनके अलावा हर्षल पटेल भी वेस्टइंडीज दौरे पर लगी पसलियों की चोट से परेशान हैं और इस कारण उन्हें भी नहीं चुना गया। बोर्ड ने बताया कि दोनों खिलाड़ी बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और अपने रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

बुमराह के न होने के कारण बोर्ड ने आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। ये दोनों युवा पेसर सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का साथ देंगे. यानी टीम में तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों को जगह मिली है, जबकि साथ में हार्दिक पंड्या भी रहेंगे. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का चुना जाना पहले से तय था, लेकिन रवि बिश्नोई के चयन ने चौंकाया है।

Asia Cup के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल